धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स

धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक 205 से ज्यादा फ्लाइट्स टाइम से डिले हो गईं और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट्स में औसतन एक घंटे की देरी हुई।

फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने के चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने X पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा, “खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लें।हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।

source of news- Dainik bhaskar

यात्री बोले- जानवरों जैसा व्यवहार किया

एक यात्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पैसेंजर्स से जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।”

दूसरे यात्री ने पोस्ट की, “हमारी श्रीनगर से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली में शाम 6 बजे लैंड होनी थी। उसे चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया। हमें मुंबई के लिए एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी। सुबह 8 बज गए हैं। हम अब भी एयरपोर्ट पर फंसे हैं।”

व्हीलचेयर पर जा रही 75 वर्षीय महिला ने कहा, “हम 12 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। रात 11 बजे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।”

दिल्ली में तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था।

शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे पेड़ों की टहनियां टूटकर सड़कों और वाहनों पर गिर गईं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, खासतौर पर नरेला, बवाना, बड़ली और मंगोलपुरी जैसे क्षेत्रों में।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भी दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और आकाशीय बिजली व आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।

Related Posts

दिल्ली के महरौली में बदमाश काकू पहाड़िया का एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल

Delhi Police Encounter: दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी काकू पहाड़िया के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ हुई गोलीबारी में आरोपी काकू को गोली…

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *