वक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’

एक ओर वक्फ कानून पर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है तो वहीं, दूसरी ओर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग PM मोदी से मिलने पहुंचे और उन्हें वक्फ कानून के लिए शुक्रिया कहा है।

source of news- indiatv.com

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में राजनीति गरम है। मोदी सरकार इस कानून को मुस्लिमों की भलाई के लिए जरूरी बता रही है तो वहीं कांग्रेस समेत अनेक विपक्षी पार्टियां और कई मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन कानून को मुसलमानों के खिलाफ बता रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। दूसरी ओर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उन्हें वक्फ संशोधन कानून के लिए धन्यवाद कहा है।

पीएम मोदी पर जताया भरोसा

आज गुरुवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन पर भी भरोसा जताया।

Related Posts

अनुराग कश्यप को केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने लगाई लताड़, डायरेक्टर ने ब्राह्मणों के खिलाफ उगली थीं कड़वी बातें

अनुराग कश्यप पर केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने गुस्सा निकाला है और लताड़ लगाई है। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर एक विवादित कमेंट किया था, जिस पर बवाल मचा…

DEVI: दिल्ली में चलने वाली है नई इलेक्ट्रिक बसें, गली-मोहल्लों से होते हुए आपको पहुंचाएगी मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में 22 अप्रैल से DEVI इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने वाली है. शुरुआती चरण में 255 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. किराया ₹10-₹25 रहेगा. source of news –…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *