Faridabad News: सीएम नायब सैनी ने साइक्लोथान 2.0 को दिखाई हरी झंडी, युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

फरीदाबाद में साइक्लोथान 2.0 को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशे के खात्मे के लिए आयोजित इस साइकिल यात्रा में 49000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए यह पहल की गई है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि एकजुट होकर ही नशे पर प्रहार किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित हुई साइक्लोथान 2.0 को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा को गुरूग्राम के लिए रवाना किया गया। ये साइक्लोथान यात्रा नशे के खात्मे के लिए है।

साइक्लोथान में हिस्सा लेने के लिए अभी तक जिले के करीब 49,098 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराया है। जो उदय आउटरीच कार्यक्रमों के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथान (साइकिल यात्रा) में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह पांच बजे ही साइकिल सवार युवा उत्साह के साथ सेक्टर-12 पहुंच गए। नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई इस मुहिम में लोगों में गजब का उत्साह नजर आया।

source of news- Dainik jagran

सीएम नायब सैनी ने युवाओं से कहा कि एकजुट होकर ही नशे पर प्रहार किया जा सकता है। नशे के खात्मे से ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस दौरान जिले के सभी विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे।

नशा मुक्त भारत ही बनेगा विकसित और आत्मनिर्भर भारत : गौरव गौत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइक्लोथान यात्रा बृहस्पतिवार को ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया। साइक्लोथान में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया।

इससे पहले आज सुबह साइक्लोथान उपमंडल होडल से पलवल पहुंची। उपमंडल होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथान को ढोल-नगाड़ा बजाकर व हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से लगातार साइक्लोथान का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर साइक्लोथान के साथ पलवल स्थित महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे।

Related Posts

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *