
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने फरीदाबाद के दौलताबाद में अतिक्रमण हटाया। सरकारी जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। ग्रीवेंस कमेटी में शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।source ofnews-danikjagran
फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को दौलताबाद में अतिक्रमण का सफाया किया। यहां ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कई मकान व अन्य निर्माण कर लिए थे। टीम के साथ पुलिसबल मौजूद रहा। इसलिए अधिक विरोध नहीं हो सका।
बताया गया कि यह कार्रवाई ग्रीवेंस कमेटी की शिकायत के आधार पर की गई। सरकारी जमीन पर कब्जे काफी समय से थे। कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था।
वहीं, हाल ही में जब मामला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचा, तो जांच के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण हटाने का फैसला लिया। तोड़फोड़ शाखा के एसडीओ राजपाल ने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
बताया गया कि यह कार्रवाई ग्रीवेंस कमेटी की शिकायत के आधार पर की गई। सरकारी जमीन पर कब्जे काफी समय से थे। कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था।वहीं, हाल ही में जब मामला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचा, तो जांच के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण हटाने का फैसला लिया। तोड़फोड़ शाखा के एसडीओ राजपाल ने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।