पश्चिम विहार में ‘आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री’ जिम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद, रणदीप मलिक नामक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली, जिम मालिक को फोन कॉल नजरअंदाज करने पर धमकी दी। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गिरोहों का समर्थन भी जताया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है।
नई दिल्ली। पश्चिम विहार इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक जिम पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। यह घटना “आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री” जिम के बाहर हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
गनीमत रही कि इस वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर बताने वाले रणदीप मलिक के नाम से एक पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है।
पोस्ट में जिम संचालक को धमकी देते हुए कहा गया है कि यह फायरिंग मैंने (रणदीप मलिक) और अनिल पंडित यूएसए ने करवाई है। फोन कॉल को नजरअंदाज करने की वजह से फायरिंग की गई और आगे भी गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
नादिर शाह के जैसे ही गेट से उठवा दूंगा…
इसके साथ ही पोस्ट में कहा गया है कि नेक्स्ट टाइम कॉल नहीं उठाई तो धरती से उठवा दूंगा। तुझे तेरे जिम के गेट से उठवा लिया जाएगा, जैसे कि नादिर शाह को उठवाया था। कुख्यात गिरोहों का नाम लेते हुए समर्थन की बात भी लिखी गई है।
सूचना मिलते ही पश्चिम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की भी साइबर सेल के माध्यम से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पोस्ट किस अकाउंट से और कहां से डाली गई।
Source of News:- jagran.com
लॉरेंस भाई के दुश्मन आजीवन दुश्मन ही रहेंगे
इसे साथ ही इस पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा गया कि जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, आजीवन दुश्मन ही रहेंगे। मरते दम तक। अपने भाई के लिए जिंदा हूं मैं। मैं बोलकर नहीं करके दिखाने में विश्वास रखता हूं। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा ग्रुप और काला राणा ग्रुप को समर्थन देते हुए उनके नाम लिखे गए हैं।





