यमुनानगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज़ रफ्तार कार दौड़ाते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को एक के बाद एक जोरदार टक्कर मार दी।
यमुनानगर की रेलवे रोड पर शुक्रवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस का लोगो लगी एक तेज़ रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर बाजार किनारे दुकानों के बाहर खड़े वाहनों से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बेकाबू कार ने करीब चार एक्टिवा और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय सड़क और बाजार में मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जोकि सीसीटीवी में कैद हो गया।
पुलिसकर्मी का आई़डी कार्ड बरामद
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और नशे की हालत में मौजूद गाड़ी चालक को अपने साथ ले गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त व्यक्ति पुलिसकर्मी है या नहीं। गाड़ी के आगे हरियाणा पुलिस का logo लगा हुआ था, जिससे लोगों में कई सवाल खड़े हो गए हैं। कार से हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक बलविंदर सिंह के नाम का एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। स्थानीय व्यापारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच और नुकसान की भरपाई की मांग की है। पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वारदात सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदती चली गई। वीडियो में कार की रफ्तार और चालक की लापरवाही देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक पूरी तरह नशे में था, जिस कारण वाहन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं रहा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दहशत के माहौल में लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
Source of News:- indiatv.in
व्यापारी सुधीर ने बताया कि यदि कुछ सेकेंड की भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उनका आरोप है कि गाड़ी चला रहा व्यक्ति बुरी तरह नशे में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार और एक्टिवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।







