ओमान में PM मोदी बोले- ‘मैं यहां मिनी इंडिया देख रहा, हम एक फैमिली की तरह इकट्ठा हुए…’

PM Modi Tour: 18 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ओमान और भारत की दोस्ती अटूट है. यह वक्त के साथ मजबूत हुई है.

18 दिसंबर 2025 को ओमान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्कट में नमस्कार से संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘ये युवा जोश और आपकी एनर्जी से यहां का पूरा वातावरण चार्ज हो गया है. मैं उन सब भाई बहनों को नमस्कार करता हूं जो जगह की कमी के कारण यहां नहीं हैं और पास के स्क्रीन पर लाइव देख रहे हैं. मैं यहां मिनी इंडिया देख रहा हूं. मलयालम, तमिल, तेलगू, मराठी और गुजराती बोलने वाले बहुत सारे लोग हैं.

भारत और ओमान की दोस्ती पर PM मोदी ने कहा, ‘समंदर की लहरें बदलती हैं… मौसम बदलते हैं… लेकिन भारत–ओमान की दोस्ती हर मौसम में और मजबूत होती है. हर लहर के साथ नई ऊंचाई छूती है. हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं. ये समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी.’

भारत-ओमान की दोस्ती हमेशा कायम रहेगी

PM मोदी ने आगे कहा, ‘आज हम ऐतिहासिक फैसले लेने जा रहे हैं, जिसकी गूंज हमें सालों तक सुनाई देगी. हमारा रिश्ता भरोसे की नींव पर बना है. आज हमारे कूटनीतिक रिश्ते को 70 साल पूरे हो गए. हम दोनों देश के रिश्ते मजबूत हुए है. भारत और ओमान की दोस्ती हर एक मौसम में मजबूत होती है.

PM मोदी ने कहा, ‘मुझे सात साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिला है. आज आप सभी के साथ बात करने का अवसर मिल रहा है. आज की यह समिट भारत ओमान पार्टनरशिप को नई दिशा और गति देगी.

भारत और ओमान पार्टनरशिप को मिलेंगे नए आयाम

PM मोदी ने कहा कि हर एक एरिया में इनोवेशन को आगे लाना है. हमें भारत और ओमान पार्टनशिप को नए लेवल पर ले जाना है. हमने दर्जनों लेबर कोड को सिर्फ 4 कोड में बदल दिया है. दुनिया में अनिश्चितता है. बीत 11 सालों में भारत ने अपना इकोनॉमी DNA बदला है. अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति का आधार है.

Source of news:- abplive.com

भारत के आगे बढ़ने से ओमान को भी फायदा

PM मोदी ने कहा, ‘हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं. ये समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी. हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. इससे ओमान को भी कई फायदे मिलेंगे. भारत-ओमान का इतिहास जेनरेशन से जुड़ा है. हमें नए विश्वास और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है. ट्रेड से शुरू हुआ रिश्ता, शिक्षा से सशक्त होगा.’

Related Posts

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच G Ram G Bill पारित, विपक्ष ने फाड़ दी बिल की कॉपी, स्पीकर नाराज

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में आज जी राम जी बिल को लेकर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच ये विधेयक पारित कर दिया गया है। विपक्ष…

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *