प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी ने भारत को शांति का समर्थक बताया है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट में शांति स्थापना पर सहमति जताई, जबकि रक्षा सहयोग, ऊर्जा व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। आइये जानते हैं इस द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने किन 10 बड़ी बातों पर जोर दिया है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यूक्रेन संकट के बाद से हमारी लगातार बातचीत हो रही है। एक सच्चे दोस्त के तौर पर आपने हमें समय-समय पर हर बात की जानकारी दी। मेरा मानना है कि भरोसा एक बहुत बड़ी ताकत है।’
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत हमेशा शांति का समर्थन करता है।’ पुतिन ने भारत के शांति प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है।
यूक्रेन विवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, ‘भारत शांति के पक्ष में है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भी मेरी दुनिया के नेताओं के साथ बातचीत हुई, डिटेल में चर्चा हुई। मैंने हमेशा कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत शांति के पक्ष में है और हम शांति के सभी प्रयासों का समर्थन करते हैं और शांति के सभी प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम यूक्रेन विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर काम कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड से लेकर आज तक, दुनिया कई संकटों से गुजरी है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द दुनिया चिंताओं से आजाद होगी और ग्लोबल कम्युनिटी के लिए सही दिशा में एक नई उम्मीद जागेगी।’
Source of News:- indiatv.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत में कई शीर्ष नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इनमें भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, शक्तिकांत दास और अन्य टॉप अधिकारी मौजूद रहे।







