जयपुर: चौमूं हिंसा के एक हफ्ते बाद सरकार का एक्शन, उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

जयपुर के चौमूं में हालिया हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मस्जिद के बाहर रेलिंग विवाद को लेकर हुई झड़प और पथराव के बाद आज अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। 31 दिसंबर तक नोटिस दिए गए थे, जिसके संतोषजनक जवाब न मिलने पर इमाम चौक इलाके में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं में में 26 दिसंबर 2025 को हुई हिंसा के बाद से आज बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ढहाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती है।

दरअसल, चौमूं में बीते दिनों मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तरफ से किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। इस हिंसा के बाद से आज तक पुलिस प्रशासन सख्त है और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

31 दिसंबर तक की थी डेडलाइन
चौमूं में मस्जिद के आसपास अतिक्रमण की जद में आने वाली दुकानों और मकानों के बाहर पहले ही नोटिस चस्पा किए थे। इन नोटिसों में संबंधित लोगों को 31 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद आज सुबह से प्रशासन की कार्रवाई जारी है और बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन इमाम चौक इलाके में बने अवैध निर्माणों को गिराने के लिए कार्रवाई कर रहा है। चौमूं पुलिस स्टेशन एसएचओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि जो लोग गलत हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम नगर परिषद के साथ यहां हैं। नगर परिषद ने अतिक्रमण की पहचान की है और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Source of News:- jagran.com

जारी किए गए थे नोटिस
जयपुर पश्चिम ADCP राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद कार्रवाई कर रही है। अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। उन्होंने 19-20 नोटिस जारी किए हैं, और वे उन सभी को हटाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ दिन पहले गड़बड़ी करने वाले लोगों के अवैध अतिक्रमणों को भी गिराया जा रहा है। (समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)

Related Posts

Chomu News: राजस्थान के चौमूं में मस्जिद के बाहर बवाल, हिरासत में शख्स बोला- मैं कसम खाता हूं कि…

Chomu Masjid News: स्थिति बिगड़ने पर, चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा और दौलतपुरा सहित कई पुलिस स्टेशनों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार…

Rajasthan: ‘दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले शादी की उम्र न हो’, राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला

Rajasthan: राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा कि दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले ही वे विवाह योग्य उम्र के न हों। कोटा के 18 वर्षीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *