
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के दो गेट भारी बारिश के कारण खोले गए हैं। जल स्तर बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया ताकि पानी का स्तर नियंत्रित रहे और जलविद्युत उत्पादन सुचारू रूप से हो सके। इस कदम से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जम्मू कश्मीर में बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
source of news-dainik jagran
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के दो गेट गुरुवार को खोल दिए गए। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, पानी के स्तर को नियंत्रित करने और जलविद्युत उत्पादन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बगलिहा डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। भारत के इस कदम से पाकिस्तान पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।