महाकुंभ भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग का बड़ा फैसला, अब इनके पास जाएगी कमेटी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 भगदड़ की जांच के लिए यूपी सरकार की ओर से गठित न्यायिक जांच आयोग ने आम नागरिकों से वीडियो व अन्य सबूत मांगे हैं. इसके व्हाट्सअप और मेल आईडी जारी की गई है.

प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में मौनी अमावस्या (29 जनवरी 2025) के मौके पर स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए थे. महाकुंभ भगदड़ (Maha Kumbh stampede) की जांच के लिए यूपी सरकार की तरफ से न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, अब न्यायिक जांच आयोग आम नागरिकों के बयान दर्ज करेगा.

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम नोज पर हुई की जांच के लिए गठित आयोग ने आम नागरिकों से भगदड़ को लेकर साक्ष्य और वीडियो मांगे हैं. आयोग की तरफ से दो हफ्ते में वीडियो और साक्ष्य मुहैया कराने के लिए कहा गया है. कोई भी व्यक्ति दो हफ्ते में साक्ष्य व वीडियो व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से न्यायिक आयोग को भेज सकता है.

वीडियो भेजने वाले पहचान रहेगी गोपनीय
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति सीधे लखनऊ विकास भवन स्थित कार्यालय में भी साक्ष्य और वीडियो दे सकता है. यह भी कहा गया है कि वीडियो और साक्ष्य देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है.

यहां भेज सकते हैं भगदड़ वीडियो व सबूत
महाकुंभ भगदड़ से संबंधित वीडियो या साक्ष्य के लिए न्यायिक आयोग ने व्हाट्सएप नंबर 9454400596 जारी किया है. इसके साथ ही लोग आयोग की मेल आईडी mahakumbhcommission@gmail.com पर भी लोग भगदड़ से संबंधित साक्ष्य व वीडियो भेज सकते हैं.

Source of News:- abplive.com

66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, “13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया.”

Related Posts

रायबरेली में लंपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में पहुंची पांच हजार वैक्सीन की खेप

रायबरेली। देश भर के गोवंशों में लंपी वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं आसपास के जिलों में केस निकलने से पशु पालन विभाग अलर्ट मोड पर आ…

देवरिया में सड़क पर रील बनाते समय भीषण हादसा, महिला समेत तीन की मौत

देवरिया में कसया ओवरब्रिज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने रील बनाते समय एक महिला को टक्कर मार दी और ट्रक में जा घुसे। इस दुर्घटना में बाइक सवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *