महाकुंभ भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग का बड़ा फैसला, अब इनके पास जाएगी कमेटी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 भगदड़ की जांच के लिए यूपी सरकार की ओर से गठित न्यायिक जांच आयोग ने आम नागरिकों से वीडियो व अन्य सबूत मांगे हैं. इसके व्हाट्सअप और मेल आईडी जारी की गई है.

प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में मौनी अमावस्या (29 जनवरी 2025) के मौके पर स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए थे. महाकुंभ भगदड़ (Maha Kumbh stampede) की जांच के लिए यूपी सरकार की तरफ से न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, अब न्यायिक जांच आयोग आम नागरिकों के बयान दर्ज करेगा.

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम नोज पर हुई की जांच के लिए गठित आयोग ने आम नागरिकों से भगदड़ को लेकर साक्ष्य और वीडियो मांगे हैं. आयोग की तरफ से दो हफ्ते में वीडियो और साक्ष्य मुहैया कराने के लिए कहा गया है. कोई भी व्यक्ति दो हफ्ते में साक्ष्य व वीडियो व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से न्यायिक आयोग को भेज सकता है.

वीडियो भेजने वाले पहचान रहेगी गोपनीय
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति सीधे लखनऊ विकास भवन स्थित कार्यालय में भी साक्ष्य और वीडियो दे सकता है. यह भी कहा गया है कि वीडियो और साक्ष्य देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है.

यहां भेज सकते हैं भगदड़ वीडियो व सबूत
महाकुंभ भगदड़ से संबंधित वीडियो या साक्ष्य के लिए न्यायिक आयोग ने व्हाट्सएप नंबर 9454400596 जारी किया है. इसके साथ ही लोग आयोग की मेल आईडी mahakumbhcommission@gmail.com पर भी लोग भगदड़ से संबंधित साक्ष्य व वीडियो भेज सकते हैं.

Source of News:- abplive.com

66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, “13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया.”

Related Posts

प्रयागराज में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे, पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी विशाल को मुठभेड़…

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *