
जिस स्कूटी में धमाका हुआ है वह व्यापारी बृजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की है। यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में अग्निकांड वाली रात को वहीं से चोरी हुई थी।
बिसातखाना में जिस काली एक्टिवा स्कूटी में धमाका हुआ है वह भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की है। यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में अग्निकांड वाली रात को वहीं से चोरी हुई थी। बृजेंद्र ने इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराई थी। चोरी की गाड़ी में धमाका होने से पुलिस से लेकर जांच एजेंसियां तक सतर्क हो गई हैं।
गोविंद नगर 11 ब्लॉक निवासी 65 वर्षीय बृजेंद्र प्रकाश रस्तोगी गारमेंट्स व्यापारी हैं। उनकी हमराज कांप्लेक्स में कई दुकानें थीं। 30 मार्च 2023 को हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग में उनकी दुकानें जल गई थीं। आग की सूचना पर पहुंचे बृजेंद्र जब आग की लपटों से अपना सामान तलाश रहे थे तभी किसी शातिर ने मौका पाकर उनकी स्कूटी चोरी कर ली थी।
बृजेंद्र ने बताया कि उस रात जब उन्हें स्कूटी चोरी होने की जानकारी हुई तो वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे। थाने का पूरा स्टाफ आगजनी के चलते व्यस्त था। इस कारण से उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। इसके चलते उन्होंने 31 मार्च को ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। हालांकि बाद में 13 जून को अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बृजेंद्र ने बताया कि बुधवार रात गोविंदनगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह घर आए और उनकी स्कूटी में धमाका होने की बात बताई। इसे सुनकर वह चौंक गए। उन्होंने उन्हें गाड़ी चोरी की एफआईआर भी दिखाई। इसके बाद पुलिस कर्मी मौके से संतुष्ट होकर लौट गए।
विस्फोट बारूद से हुए हैं, लेकिन तीव्रता कम पाई गई
विस्फोट के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। विस्फोट बिसातखाना की दुकानों के बाहर खड़ी दो स्कूटी में हुआ था। दोनों में चाबियां लगी हुई थी। यह धमाका इतना अधिक तेज था कि पटाखे वाली बंदूकें, खिलौने, सामने की दुकान में रखे सजावटी सामान व फूल दुकान से बिखकर कर बाहर आ गए।
कई पटाखे और खिलौने वाली बंदूके बिजली की तारों में जाकर लटक गईं। कुछ देर बाद डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर आ गए। फॉरेंसिक टीम ने स्कूटी और दुकानों के बाहर फैले बारूद के निशान से साक्ष्य लिए। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह विस्फोट बारूद से हुए हैं, लेकिन इसकी तीव्रता कम पाई गई।
विस्फोट के पीछे साजिश से इनकार नहीं
पुलिस और अन्य एजेंसियां विस्फोट के पीछे साजिश से इनकार नहीं कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपावली का त्योहार नजदीक है। बाजार में भीड़भाड़ भी अधिक थी। यह विस्फोट लाल या काली स्कूटी में रखा हुआ था, इसकी जांच चल रही है।
विस्फोट के पीछे साजिश से इनकार नहीं
पुलिस और अन्य एजेंसियां विस्फोट के पीछे साजिश से इनकार नहीं कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंहो सकता था और बड़ा धमाका
विस्फोट के बाद दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन दोनों की पेट्रोल टंकियां सुरक्षित मिली हैं। दोनों ही स्कूटी में पेट्रोल भरा हुआ था। अगर टंकी फटती तो पेट्रोल के साथ और नुकसान हो सकता था। क्षेत्रीय एटीएस और मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने बारूद के कणों की जांच की।कि दीपावली का त्योहार नजदीक है। बाजार में भीड़भाड़ भी अधिक थी। यह विस्फोट लाल या काली स्कूटी में रखा हुआ था, इसकी जांच चल रही है।
Source of News:- amarujala.com
ये है पूरा मामला
मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे दुकानों के बाहर खड़ीं दो स्कूटी में तेज धमाके हुए। धमाके इतने जोरदार थे कि 500 मीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। आसपास की कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। अचानक हुए विस्फोट से बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े।