कपसाड़ में हत्या और अपहरण मामले में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी पारस को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पारस ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने किसी को नहीं मारा, मुझे बचा लीजिए। मैं बेगुनाह हूं। कोर्ट ने पारस सोम को जेल भेज दिया। जबकि रूबी को ज्योति केंद्र भेजा गया है। वहीं, रूबी ने पारस के खिलाफ गवाही दी है।
मेरठ के सरधना थाना इलाके के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण के मुख्य आरोपी पारस सोम को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार को भारी सुरक्षा-व्यवस्था और गहमागहमी के बीच पुलिस ने पारस को स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश किया। उस पर हत्या, अपहरण और एससी-एसटी एक्ट की संगीन धाराएं लगी हैं।
वहीं, रूबी के एसीजेएम-द्वितीय की अदालत में बयान दर्ज कराए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रूबी ने अपनी मां की हत्या और खुद के अपहरण के लिए पारस सोम को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। बयान के बाद उसे काउंसलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया।
10 मिनट तक चली पेशी
शाम करीब साढ़े चार बजे सरधना समेत कई थानों की फोर्स पारस सोम को घेरे में लेकर स्पेशल सीजेएम की अदालत में पहुंची। उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट सावन कुमार के समक्ष पेश किया गया। करीब दस मिनट तक चली पेशी के बाद आरोपी का रिमांड बनाकर उसे हत्या, अपहरण और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच सीओ सरधना आशुतोष कुमार कर रहे हैं। कोर्ट के सामने सभी पुख्ता साक्ष्य पेश किए गए, जिसके आधार पर आरोपी को जेल भेजा गया है।
पारस बोला-मैंने किसी को नहीं मारा, मुझे बचा लीजिए
दिन रविवार… छुट्टी का दिन, लेकिन मेरठ कचहरी में सन्नाटा नहीं बल्कि बूटों की भारी धमक है। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा परिसर छावनी में तब्दील नजर आया। वजह, अपहरण और हत्या का आरोपी पारस सोम की पेशी। मौके पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी खुद कमान संभाले हुए हैं।
पल-पल का अपडेट लेते रहे आला अधिकारी
पारस और रूबी की पेशी के दौरान पूरी कचहरी छावनी में तब्दील थी। डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी लगातार सीओ सरधना और सीओ सिविल लाइन से पल-पल का अपडेट ले रहे थे। वहीं इस दौरान आरोपी की ओर से बचाव पक्ष के वकील भी कोर्ट में मौजूद रहे।
यह है मामला
कपसाड़ गांव में बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या कर उनकी बेटी रूबी का अपहरण किया गया था। पारस सोम इस मामले का मुख्य आरोपी है। इस वारदात ने इलाके में तनाव फैला दिया था। पुलिस की लगातार दबिश के बाद शनिवार देर शाम पारस को रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और युवती को सकुशल तलाश लिया गया था।
Source of News:- amarujala.com
रविवार को रूबी का महिला जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। दोपहर बाद सरधना और महिला थाने की पुलिस उसे लेकर सीजेएम-द्वितीय नम्रता सिंह की कोर्ट पहुंची, जहां उसके बयान दर्ज हुए।






