कपसाड़ हत्या और अपहरण: छावनी बना गांव…ढाई किमी पहले बैरिकेडिंग; सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने; पूरी कहानी

Meerut Crime News Today: यूपी के मेरठ जिले में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या के बाद उनकी बेटी के अपहरण के बाद कपसाड़ गांव छावनी बना है। यहां 20 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा समेत 500 00 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं। मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया है। आइए जानते हैं यहां तनाव क्यों है?

मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव से अपहृत युवती का दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुराग नहीं लग सका। वहीं नामजद आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। दिनभर युवती की मां सुनीता का शव लेकर परिवार घर में ही बैठा रहा। सपा, बसपा, भीम आर्मी, असपा नेता-कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हंगामा करते रहे। पुलिस ने गांव और आसपास का इलाका भी छावनी में तब्दील कर दिया।

करीब 19 घंटे की जद्दोजहद के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम, एसपी देहात अभिजीत कुमार, एडीएम सिटी की मौजूदगी में पुलिस ने लिखित वादा किया कि 48 घंटे के भीतर रुबी को तलाश कर लिया जाएगा। परिवार के एक सदस्य को स्थानीय चीनी मिल में स्थायी रोजगार दिया जाएगा। 

10 लाख रुपये का चेक दिया गया। परिवार के एक सदस्य को शस्त्र लाइसेंस दिलाने का भरोसा दिया। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके बाद रात करीब पौने 8:00 बजे सुनीता का अंतिम संस्कार हो सका। बेटे नरसी ने मुखाग्नि दी।

इससे पहले बृहस्पतिवार रात 12 बजे जब सुनीता का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने दो टूक कह दिया था कि जब तक बेटी मिल नहीं जाएगी वे सुनीता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव के बाहर रोकने को लेकर हंगामा हुआ। पीड़ित परिवार ने विधायक को गांव के अंदर प्रवेश कराया।

छावनी बना गांव, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

सरधना के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या के बाद उनकी बेटी रूबी के अपहरण ने सूबे की सियासत को गरम कर दिया है। शुक्रवार को एक तरफ अपहृत बेटी के लिए बिलखता परिवार था तो दूसरी तरफ गांव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी रही।

20 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा समेत 500 00 से अधिक पुलिसकर्मी

सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के जमावड़े को देखते हुए सुबह से ही गांव के चारों ओर पुलिस की तैनाती से गांव छावनी में तब्दील हो गया था। गांव की सीमा से ढाई किमी पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी। एसएसपी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक, चार सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मी गांव में तैनात रहे। आरआरएफ की टीम भी मुस्तैद दिखाई दी।

Source of News:- amarujala.com

यह था मामला
बृहस्पतिवार सुबह सुनीता अपनी बेटी रुबी के साथ खेत की ओर जा रही थीं। गांव के ही पारस सोम, सुनील और उनके साथियों ने सुनीता पर फरसे से वार कर दिया और बेटी रूबी का अपहरण कर फरार हो गए थे। उपचार के दौरान मोदीपुरम के अस्पताल में सुनीता ने दम तोड़ दिया था।

Related Posts

UP: समलैंगिकों की ऐसी मोहब्बत…मुंबई का व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आया था, आगरा में हो गया कांड

आगरा पुलिस के उस समय पसीने छूट गए जब मुंबई के कारोबारी के अपहरण की सूचना मिली। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच तेज कर दी। पुलिस जांच में…

यूपी: प्रदेश में गलन और ठिठुरन चरम पर, अयोध्या और आजमगढ़ सबसे ठंडे जिले; आज 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather in UP: यूपी में सर्दी अपने चरम पर है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में धूप नहीं खिली। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *