Karnataka EVM Survey: कर्नाटक के सर्वे में 83% जनता को EVM पर भरोसा, राहुल गांधी को कांग्रेस सरकार ने ही दिखाया आईना

Karnataka EVM Survey: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से एक सर्वे प्रकाशित किया गया है. इस सर्वे में पता चला कि अधिकतर लोगों का मानना ​​था कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए और EVM पर उनका भरोसा बढ़ा है. करीब 85 फीसदी लोगों को ईवीएम पर यकीन है. भाजपा ने इस सर्वे को राहुल गांधी के लिए तमाचा बताया है.

Karnataka EVM Survey: ईवीएम पर हाहाकार मचाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं. राहुल गांधी को उनकी ही कांग्रेस सरकार ने आईना दिखाया है. राहुल गांधी के ईवीएम से वोट चोरी वाले दावों का कर्नाटक में उनकी अपनी ही सरकार ने फैक्ट-चेक कर दिया. दरअसल, हुआ यह कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने ईवीएम पर एक सर्वे पब्लिश कराया है. इस सर्वे में पता चला कि अधिकतर नागरिकों का मानना ​​है कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होते हैं, जबकि ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. सर्वे में करीब 83 फीसदी लोगों ने ईवीएम पर अपना भरोसा दिखाया है.


डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्वे मुख्य चुनाव अधिकारी वी. अंबुकुमार ने करवाया था. इसमें बेंगलुरु, बेलगावी, कालाबुरागी और मैसूरु के प्रशासनिक डिवीजनों में 102 विधानसभा क्षेत्रों के 5100 लोगों को शामिल किया गया था. योजना, कार्यक्रम निगरानी और सांख्यिकी विभाग के तहत कर्नाटक निगरानी और मूल्यांकन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में पता चला कि 84.55% लोगों का मानना ​​था कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाते हैं.


कर्नाटक सरकार के सर्वे में क्या है?

ईवीएम वाले सर्वे में पाया गया कि 83.61% नागरिकों का मानना ​​था कि ईवीएम भरोसेमंद हैं. यह 2023 के 77.9% से काफी ज़्यादा था, जिससे पता चलता है कि ईवीएम पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कालाबुरागी डिवीजन में भरोसा सबसे ज़्यादा था. यहां 83.24% लोग सहमत और 11.24% लोग पूरी तरह सहमत थे. इसके बाद मैसूरु डिवीजन में 70.67% लोग सहमत थे और 17.92% लोग पूरी तरह सहमत थे.

सर्वे के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ
कर्नाटक सरकार के सर्वे के नतीजे कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ हैं. कारण कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ खिलाफ वोट चोरी कैंपेन की शुरुआत की थी. राहुल गांधी ने दावा किया था कि ईवीएम से वोट चोरी होती है और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने ईवीएम पर कथित भरोसे की कमीके कारण स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बैलेट पेपर वापस लाने का फैसला किया है.


BJP ने कर्नाटक सर्वे पर प्रतिक्रिया दी
इस सर्वे के सामने आने के बाद भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने राहुल गांधी द्वारा फैलाए गए झूठ को करारा तमाचा मारा है और उन्हें प्रचार का नेता कहा. उन्होंने आगे कहा, ‘यह वही राहुल गांधी हैं जिन्हें चुनाव आयोग से कोई दिक्कत नहीं होती जब कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में जीतती है, लेकिन जब वह चुनाव हारते हैं, तो वह चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं. दोष डेटा में नहीं बेटे में है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहते क्योंकि वह भ्रम में जी रहे हैं.’

Source of News:- news18.com


ईवीएम पर घिर गए राहुल
शहजाद पूनवाला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और सुप्रिया सुले जैसे इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने भी राहुल गांधी के झूठे दावों से खुद को दूर कर लिया है और अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने उन्हें आईना दिखाया है. दरअसल ,पिछले महीने विपक्षी सांसदों ने चुनावों में पेपर बैलेट पर वापस लौटने की जोरदार वकालत की थी. यह कहते हुए कि इससे चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं का भरोसा बहाल होगा क्योंकि ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए गए हैं. हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाया कि ऐसा करने का मतलब बूथ कैप्चरिंग के दिनों में वापस जाना होगा.

Related Posts

नेपाल: भारतीय सीमा के पास फिर भड़की हिंसा, हाई अलर्ट के बाद बॉर्डर सील

Nepal Unrest: नेपाल के पारसा और धनुषा जिलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है, जिसके बाद भारतीय सीमा सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है।…

दिल्ली में गजब गुंडागर्दी, बीच सड़क युवक को नंगा कर पीटा, पुलिसवाले थमाते रहे कपड़े, सीना ताने रहे बदमाश

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दबंगों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन खींचा, फिर सड़क पर घसीटते हुए बेटे को नंगा कर बेरहमी से पीटा. फुटेज में यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *