Kohli-Dhoni Reunion: रांची में धोनी के घर पहुंचे कोहली और पंत, देखें वीडियो; थाला ने खुद किंग को होटल पहुंचाया

Dhoni Kohli Together in Ranchi : डिनर के बाद धोनी और कोहली को कार में साथ जाते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए। कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स में पुरानी यादें ताजा हो गईं।

रांची में गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। एक वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने साथी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी कार में ड्राइव करते हुए नजर आए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे ‘री-यूनियन ऑफ द ईयर’ कहना शुरू कर दिया।

अक्सर जब टीम इंडिया रांची में मैच खेलने आती है, तब क्रिकेटर धोनी के घर पहुंचते हैं, और यह परंपरा इस बार भी जिंदा रहा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने रांची पहुंची है, और यह मुलाकात उसी दौरान हुई। विराट के अलावा कई और खिलाड़ी भी धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे। इनमें ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं।

इंटरनेट पर लगी आग: भावनाएं उमड़ीं
डिनर के बाद धोनी और कोहली को कार में साथ जाते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिर भी वीडियो में कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स में पुरानी यादें ताजा हो गईं। उस दौर की यादें ताजा हो गईं, जब दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय लिख रहे थे। स्टार स्पोर्ट्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रीयूनियन ऑफ द ईयर। इसके अलावा पंत और ऋतुराज भी डिनर के लिए धोनी के घर के अंदर जाते दिखे।

किंग कोहली की वापसी और उम्मीदें
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन कोहली ने अंतिम मैच में 74* रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 31 मैचों में 1504 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 65.39 का रहा है। कोहली ने पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। ओवरऑल 305 वनडे मैचों में विराट ने 14,255 रन बनाए हैं और 51 शतकों के साथ, इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
गिल और अय्यर सीरीज का हिस्सा नहीं


इस सीरीज में भारत के दो अहम खिलाड़ी- नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में कोहली पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी और फिलहाल मुंबई में उनका आगे का मेडिकल परीक्षण चल रहा है। भारत को उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की भी कमी खलेगी, जो चोट के कारण खेल से बाहर हैं। अय्यर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेते समय चोट लगी थी।


राहुल की कप्तानी में सीरीज का आगाज
भारत 30 नवंबर से रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। 30 नवंबर को रांची में पहले वनडे के बाद भारत दूसरा मैच तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेलेगा। गिल और अय्यर की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल अब तक 88 वनडे में 48.31 की औसत से 3092 रन बना चुके हैं और एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।

Source of News:- amarujala.com


भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

Related Posts

Pollution Ka Solution: दिल्ली में जान कैसे बचेगी…साफ हवा कैसे मिलेगी? मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में प्रदूषण को लेकर अपनी सरकार का विजन शेयर किया। दिल्ली में प्रदूषण एक जानलेवा आपातकाल बन चुका है।…

‘अब कॉल नहीं उठाई तो धरती से उठवा दूंगा…’, लॉरेंस ग्रुप ने जिम पर करवाई फायरिंग; सोशल मीडिया पर दी धमकी

पश्चिम विहार में ‘आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री’ जिम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद, रणदीप मलिक नामक गैंगस्टर ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *