Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam Encounter) के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस सीआरपीएफ और एसओजी का संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को भागने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जिले के अखल इलाके (Kulgam Encounter) में देर रात चली मुठभेड़ में जवानों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया गया संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान अभी भी जारी है।

सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि कुलगाम में रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलाबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने आतंकियों को गोलीबारी से जवाब दिया और आतंकी बचकर न निकल पाए, इसके लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी।

30 जुलाई को भी मारा गया था एक आतंकी
इससे पहले सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना के जवानों द्वारा सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बरत रहे जवानों ने पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की गतिविधि देखी। सैनिकों द्वारा चुनौती दिए जाने पर, संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

source of jagran

एक्स पर एक पोस्ट में, व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर का आतंकवादियों से संपर्क हुआ। पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे ही जवानों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी हुई। जिसमें एक आतंकी मारा गया।

Related Posts

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क हादसा, छुट्टी पर घर जा रहे सेना के पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवान घायल हो गए। मनकोट सेक्टर में हुई इस दुर्घटना में घायल जवान छुट्टी पर थे और पुंछ…

कठुआ: बारिश से तबाह मुस्लिम परिवार को हिंदुओं ने अपने घर में रखा, विधायक बोले- ‘यही कश्मीर की खूबसूरती’

भारी बारिश के चलते जम्मू कश्मीर में जमकर तबाही हुई है। हालांकि, हिंदू परिवार ने अपने मुस्लिम पड़ोसियों को शरण देकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने परिवार के सभी आठ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *