Live Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

Prayagraj Magh Mela Snan Sangam Live Updates : माघ मेला 2026 के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यह आस्था का विराट समागम है, जहां साधु-संत, कल्पवासी और आम श्रद्धालु एक साथ संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगा रहे हैं।

दोपहर 12 बजे तक 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज दोपहर 12 बजे तक संगम तट पर 54 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या दो करोड़ को पार कर सकती है।


प्रयागराज में जाम के लिए आठ स्थान चिह्नित
संवदेनशील चौराहों के बीच जाम लगने वाले आठ स्थान चिह्नित किए गए हैं। उन्हें क्लियर रखने के लिए क्यूआरटी बनाई गई है जो टीसीआर की सूचना पर तत्काल जाम स्थल पर पहुंच सकते हैं। हर क्यूआरटी में छह-छह सिपाही और एक क्यूआरटी व्हीकल है। सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा टीसीआर का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में जाम लगने पर एसीपी, एसएचओ और एसआई जवाबदेह होंगे।



वायरल होने की चाह वाले आस्था के मेले में गुम
चाय वाली दीदी, दातून वाले भैया और गोल्डन ब्वाय वायरल होने के तमाम ऐसे नुस्खे लेकर आस्था के मेले में पहुंचे तमाम यूट्यूबर श्रद्धा के मेले में कहीं खो जा रहे हैं। लोगों की जुबान और सोशल मीडिया पर किन्नर अखाड़े के सुधारक काम, आस्था की एक टांग के भरोसे खड़े संत और पांच दिन का राशन जुटाकर संगम नोज तक पहुंचने का यज्ञ कर रहे श्रद्धालु छाए हैं। संतों के शिविर में वीआईपी का आना इस बार खबर नहीं बन पा रहा है। चर्चा में आ रहा है दस साल के बच्चे का कल्पवास। इसी तरह की तपस्या की चर्चा की जरूरत है। क्योंकि इसी से युवा अपनी जड़ों की ओर लौट रहे हैं।


सुबह 10 बजे तक 36 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज सुबह 10 बजे तक संगम तट पर 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या एक करोड़ पार कर सकती है। मेला प्रशासन ने इस बार दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया है, जिसके लिए 24 स्नान घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक हाईटेक रिस्पांस प्लान लागू किया गया है, जिसमें आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना भी शामिल है। नदी की धारा में आए बदलावों को देखते हुए घाटों में आंशिक संशोधन भी किए गए हैं।


सुबह आठ बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के मौके पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने गंगा और संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार, सुबह आठ बजे तक करीब 21 लाख लोगों ने स्नान किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार जा सकती है।

Source of News:- amarujala.com


प्रयागराज में घना कोहरा छाया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घना कोहरा छाया दिखा। इस दौरान चल रहे माघ मेले के दौरान और मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं।

Related Posts

कपसाड़ कांड: ‘मैं बेगुनाह हूं..’, पारस के बयान से नया मोड़; रूबी ने मां के कत्ल और खुद के अपहरण पर दी ये गवाही

कपसाड़ में हत्या और अपहरण मामले में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी पारस को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पारस ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने किसी…

प्रेम प्रसंग का खूनी अंजाम, युवक-युवती की गला रेतकर की हत्या; पिछले महीने मंदिर में की थी शादी

एटा में प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *