फरीदाबाद जेल से पैरोल पर आया कैदी वापस नहीं लौटा:हत्या के मामले में उम्रकैद, बिहार में 10 सप्ताह के लिए गया था

फरीदाबाद में नीमका गांव स्थित जिला जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी पैरोल पर रिहा होने के बाद वापस जेल नहीं लौटा। जेल प्रशासन ने इस संबंध में थाना सदर पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जिला जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सुमित पवार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, सुरेश चौहान मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद के सिही गांव में किराए पर रह रहा था। उसके खिलाफ 16 नवंबर 2018 को सेक्टर 8 थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था।

10 हफ्ते की पैरोल पर गया था

कोर्ट ने 2 मार्च 2020 को सुरेश चौहान को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से वह जिला जेल नीमका में बंद था। बिहार राज्य के नवादा जिले के जिलाधीश द्वारा 11 मार्च 2025 को सुरेश को 10 हफ्ते की नियमित पैरोल पर रिहा किए जाने का आदेश दिया गया था। पैरोल की अवधि समाप्त होने के बावजूद वह अब तक वापस जेल नहीं लौटा है

sourc of news-Dainik Bhaskar

पुलिस तलाश में जुटी

जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी सुरेश चौहान के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

वीडियो: गुरुग्राम में फिर दिखा थार का आतंक, एक गाड़ी से जोरदार टक्कर, चालक घायल

Gurugram Thar News: गुरुग्राम के घामडौज टोल पर तेज रफ्तार थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मारकर बड़ा हादसा कर दिया. कार चार बार पलटी और चालक गंभीर रूप…

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *