फरीदाबाद में टोल कर्मी पर चढ़ाई कार:केजीपी एक्सप्रेस-वे पर हुई वारदात, 170 रुपए को लेकर हुआ विवाद, हुई कहासुनी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर गांव मौजपुर के पास टोल बूथ पर टोल के पैसे देने को लेकर हुए विवाद में चालक ने कार से एक कर्मचारी को टक्कर मार दी। चालक अपनी कार को कर्मचारी के दाएं पैर के ऊपर से चढ़ाता हुआ बैरियर तोड़कर फरार हो गया।

170 रूपए को लेकर हुआ विवाद

पुलिस को दी शिकायत में गांव छायंसा के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि वह गांव मौजपुर के ही टोल बूथ पर पिछले तीन साल से नौकरी कर रहा है। 31 मई की शाम 4 बजे वह टोल बूथ पर मौजूद था। तभी टोल पर पलवल की तरफ से एक कार आई। कार चालक ने बूथ के अंदर बैठे सोनू नामक कर्मचारी को टोल की राशि के बारे में पूछा। सोनू ने चालक को बताया कि आप रेवाड़ी से आए हैं बल्लभगढ़ जाने के लिए आपको 170 रूपए का टोल देना होगा।

कार से सीधी टक्कर मारी

170 रूपए को लेकर सोनू और कार चालक के बीच में कहासुनी हो गई। वह कार के पास खड़ा हुआ था अचानक से कार चालक ने कार को पीछे करके तेज रफ्तार में लाकर मुझे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बूथ के पास गिर गया और चालक कार उसके दाहिने पैर के ऊपर से चढ़ाते हुए ले गया। जिसके कारण उसका पैर लहूलूहान हो गया।

source of news –Daink Bhaskar

सह कर्मी लेकर पहुंचा अस्पताल

सुरेंद्र ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग गया। जिसके बाद बूथ पर मौजूद सह कर्मी उसको इलाज के लिए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां से डाक्टरों ने बल्लभगढ़ अस्पताल भेज दिया और बाद में उसे एनआईटी नंबर-तीन की ईएसआई मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

छांयसा थाना पुलिस प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की जा रही है।

Related Posts

वीडियो: गुरुग्राम में फिर दिखा थार का आतंक, एक गाड़ी से जोरदार टक्कर, चालक घायल

Gurugram Thar News: गुरुग्राम के घामडौज टोल पर तेज रफ्तार थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मारकर बड़ा हादसा कर दिया. कार चार बार पलटी और चालक गंभीर रूप…

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *