
फरीदाबाद में युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर आरोपी अश्लील वीडियो-फोटो पोस्ट करने और कॉल करने का मामला सामने आया है। इतना ही नही आरोपी ने युवती के फोटो को भी अपनी आईडी प्रोफाइल पर लगाया हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फरीदाबाद में सेक्टर- 45 की रहने वाली एक युवती ने साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को दी शिकायत मे कहा है कि , किसी अज्ञात ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट पर उसका फोटो भी लगाया गया है। इस पर अश्लील पोस्ट की जा रही है और स्टोरी लगाई जा रही हैं। इस अकाउंट से आरोपी युवती को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करता है।
source of news-dainik bhaskar
तीन फर्जी अकाउंट बनाए गए
आरोप है कि युवती की ही फोटो का प्रयोग कर अन्य युवतियों के नाम से भी आरोपी ने फर्जी अकाउंट बनाए हैं। आरोपी इन अकाउंट से अश्लील स्टोरी पोस्ट करता है। ऐसे तीन फर्जी अकाउंट की डिटेल युवती ने शिकायत में दी है। इन अकाउंट से लड़कियों को अश्लील कॉल की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।