
मालिक की युवती और उसकी साथी महिला ने जमकर थप्पड़ों से पिटाई कर दी। इस दौरान गली में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मकान मालिक के साथ हाथापाई का ये मामला आदर्श नगर का है। जहां मकान मालिक दिनेश के मकान में पिछले कुछ समय से 4-5 महिलाएं किराए पर रह रही थी। मकान मालिक के अनुसार, इन महिलाओं ने कई महीनों से किराया नहीं चुकाया था। बार-बार कहने के बावजूद ये महिलाएं न तो किराया दे रही थीं और न ही मकान खाली कर रही थी।
मकान मालिक को इन महिलाओं की गतिविधियों पर भी शक था। दिनेश ने बताया कि मोहल्ले के कई अन्य निवासियों ने भी शिकायत की थी, कि इन महिलाओं के मकान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं, जिनमें देह व्यापार जैसी गतिविधियों का भी संदेह है।
Source of news-Dainik Bhaskar
झगड़ा हुआ सरेआम
सोमवार को मकान मालिक दिनेश ने जब एक बार फिर युवती नेहा, महिला जमुना और उनके साथ रह रहे जयप्रकाश से मकान खाली करने को कहा, तो बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि युवती और महिला ने मकान मालिक से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।
इसके बाद दोनों ने दिनेश को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। गली में रहने वाले कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती और महिला मकान मालिक के साथ हाथापाई कर रही हैं।
पुलिस बोली- जांच कर कर रहे
आदर्श नगर थाना प्रभारी नफे सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त हो चुकी है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।