फरीदाबाद में टेलीग्राम टास्क के नाम पर 5.64 लाख ठगे:अकाउंट फ्रीज होने का बहाना, जयपुर से 2 जालसाज गिरफ्तार

फरीदाबाद जिले के साइबर थाना बल्लभगढ़ ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष बेरवा और संजय को पालड़ी मीना से पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

होटल रिव्यू के लिए भेजे लिंक

जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-3 के एक व्यक्ति की शिकायत पर सामने आया। पीड़ित को वॉट्सऐप पर टास्क करके पैसे कमाने का मैसेज मिला था। शुरुआत में ठगों ने होटल रिव्यू के लिए कुछ लिंक भेजे और रेटिंग करने पर 120 रुपए दिए। इसके बाद उन्होंने पीड़ित को टेलीग्राम से जोड़ा। ठगों ने पीड़ित को 1.28 लाख रुपए का टास्क दिया। इसके बदले 2.56 लाख रुपए देने का वादा किया।

Source of news-Dainik Bhaskar

ठगों ने गलती का बहाना बनाया

टास्क पूरा होने के बाद ठगों ने गलती का बहाना बनाया और 2.18 लाख रुपए और मांगे। पीड़ित ने यह राशि भी भेज दी। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने अकाउंट फ्रीज होने का बहाना बनाया। उन्होंने 2.60 लाख रुपए और मांगे। पीड़ित के मना करने पर 1.30 लाख रुपए की मांग की, जो पीड़ित ने भेज दिए। इस तरह कुल 5.64 लाख रुपए की ठगी हुई।

तीन दिन का पुलिस रिमांड

पूछताछ में पता चला कि मनीष जयपुर में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसने अपना बैंक खाता कारपेंटर संजय को दिया था, जिसने आगे ठगों को दे दिया। इस खाते में ठगी के 25 हजार 800 रुपए जमा हुए थे। दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंफरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स शुरू:जल्द बढ़ाई जाएगी MBBS की सीटें, स्टाफ की कमी होगी दूर, मरीजों को होगी सुविधा

Related Posts

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

फरीदाबाद के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *