
हरियाणा के फरीदाबाद जिला प्रशासन के द्वारा सांय 4 बजे 10 जगहों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी। इसको लेकर डीसी विक्रम सिंह कई बैठक प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर चुके है।
10 जगह होगी मॉक डिफेंस मॉक ड्रिल
फरीदाबाद में 10 जगहों पर डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल मे 29 विभागों के कर्मचारी भाग लेगे। इसको लेकर प्रशासन के अधिकारी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है।
Source of news-Dainik Bhaskar
फरीदाबाद में इन 10 जगहों पर शाम 4 बजे होगी मॉक ड्रिल
1-लघु सचिवालय सेक्टर 12 , फरीदाबाद
2-नएसडीएम आफिस, बल्लभगढ़, बडखल
3-पावर ग्रिड काॅपरेशन इंडिया लिमिटेड , सेक्टर 16 ए , फरीदाबाद
4-इंडियन ऑयल सेक्टर 13
5-गांव छायसां, बल्लभगढ़
6-एनटीपीसी पावर स्टेशन, सेक्टर 71
7 – पुरी प्रणायाम, सेक्टर 82 , फरीदाबाद
8-एस कोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मथुरा रोड
9-एयरफोर्स स्टेशन , डबुआ कालोनी , फरीदाबाद
10- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सेक्टर 28 , फरीदाबाद
तैयारियों को परखा जाएगा
डीसी ने कहा कि एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बन्धित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने की तैयारियों को परखा जाएगा।
इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जांची जाएगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।