
फरीदाबाद में आज 10 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। जिले में 7 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक ब्लैक आउट रहा। लोगों ने खुद ही घरों की लाइट बंद की। इसके अलावा हाईवे की स्ट्रीट लाइट भी बंद रही। इससे पहले जिले में लघु सचिवालय पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हुई।
सायरन बजाकर लोगों को चेतावनी दी गई। जिसके बाद पुलिस, फायर फायर बिग्रेड सहित रेस्क्यू टीमें पर पहुंची और सचिवालय के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और इमरजेंसी के हालातों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई।
Source of news-Dainik Bhaskar
लघु सचिवालय पर युद्ध का सायरन बजाकर जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। इस मॉक ड्रिल का मकसद विभागों की तैयारियों का जायजा लेना था। ताकी युद्ध के समय में लोगों का बचाव किया जा सके और किसी भी आपातकालीन हालात से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहे।

तैयारियों को परखा गया
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल से एयर रेड, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू, ऑपरेशन सम्बन्धित तैयारियों को परखा गया है। इस दौरान बिना फोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने की तैयारियों को भी चेक किया गया है।

इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जांची की गई है। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए इसको आयोजित किया गया है।