फरीदाबाद में चलती गाड़ी में घुसा बिजली का पोल:तूफान में टूटकर फ्लाईओवर पर गिरा था, राहगीरों ने बाहर निकाला

फरीदाबाद में बाटा रेलवे फ्लाईओवर पर शनिवार की रात तूफान आने के कारण सड़क पर टूटकर गिरा खंभा एक कार में घुस गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने खंबे को गाड़ी से बाहर निकाला। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

शनिवार की रात को फरीदाबाद निवासी विनोद नामक शख्स अपने गाड़ी से बाटा रेलवे फ्लाईओवर को पार कर रहा था। गाड़ी में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी बैठे हुए थे। विनोद जैसे ही गाड़ी को लेकर फ्लाईओवर के बीच में पहुंचे। तभी पहले से सड़क पर टूटकर गिरा पड़ा खंभा गाड़ी के अगले टायर के पास से बॉडी को चीरता हुआ अंदर घुस गया। खंबा अंदर घुसने से जोर की आवाज आई और गाड़ी बंद हो गई।

source of newsdainik bhaskar

गाड़ी की बॉडी को तोड़ा

विनोद गाड़ी ने नीचे उतरकर देखा तो वह भी हैरान हो गया। फ्लाईओवर पर लाइट लगाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाला खंभा गाड़ी की बॉडी को चीरता हुआ अंदर धंसा हुआ था। मौके पर मौजूद हर शख्स इस घटना को देखकर हैरान रह गया।

राहगीरों ने खंबे को बाहर निकाला

गाड़ी के रूक जाने से फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बिजली के खंभे को कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला। लोगों ने कहा कि बिजली के खंभों को पुल पर ही किनारे रख दिया गया है और रात के समय चालक को पता नहीं चल पाता । इससे आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है।

घटना मे किसी को चोट नहीं

इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है, गाड़ी में बैठे परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। विनोद ने कहा कि उनको भगवान ने बचाया है। प्रशासन को लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए और इन खंभों को यहां से उठाना चाहिए।

Related Posts

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *