
फरीदाबाद में एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस साल से पैरामेडिकल कोर्स में भी विद्यार्थी दाखिले ले सकते है। यहां पर अभी तक केवल एमबीबीएस के ही दाखिले होते थे। इसको लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से अस्पताल को अनुमति मिल चुकी है।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द ही एमबीबीएस की सीटें बढ़ने वाली है। अस्पताल में अभी तक 125 सीटों पर एमबीबीएस के दाखिले होते हैं, लेकिन इस साल उनकी ओर से इन सीटों को बढ़ाकर 150 की अनुमति मांगी गई है। सीटें बढ़ाने को लेकर जल्द ही अस्पताल को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Source of news-Dainik Bhaskar
पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्स में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, रेडियोग्राफी, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री, फिजियोथेरेपी और कई अन्य कोर्स होते हैं। इन कोर्स के शुरू होने के बाद अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी भी दूर हो जाएगी। जिससे मरीजों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
रोजाना 5 हजार के करीब मरीज आते है
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना 5 हजार के करीब मरीज अपने इलाज के लिए आते है। ये मरीज नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत और रेवाड़ी समेत आदि जिलों से आते है। ऐसे में स्टाफ की कमी देखी जाती है , लेकिन पैरामेडिकल कोर्स शुरू होने के बाद ये समस्या काफी हद तक दूर होगी।
यह भी पढ़ें–फरीदाबाद में बेकाबू होकर पलटा ट्रक:सड़क पर बिखरी चने की बोरियां, ड्राइवर को आई नींद की झपकी, दो घायल