फरीदाबाद में मां ने जन्म के तुरंत बाद फेंका बच्चा:प्लाट में कपड़े में लिपटा मिला, रोने की आवाज सुन पहुंची महिला ने उठाया

फरीदाबाद में मां ने जन्म के बाद नवजात शिशु का खाली प्लाट में फेंक दिया है। जो कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पुलिस से शिशु को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसको डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, मामला 29 मई का है। बीपीएल कॉलोनी में रहने वाली महिला जगवती अपने घर के सामने गली में गाय को नहला रही थी। इस दौरान उनको शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु नग्न अवस्था में मिट्टी पर पड़ा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात शिशु को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उसको डाक्टरों की निगरानी मे रखा गया है

source of news-Dainik Bhaskar

पुलिस का कहना है कि देखने से पता चल रहा है कि किसी अज्ञात महिला द्वारा अवांछित गर्भ को छिपाने के प्रयास में नवजात को जन्म के तुरंत बाद फेंका गया है।

पुलिस जांच में जुटी

धौज थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग की जांच की जा रही है। जल्द ही बच्चे को फेंकने वाले का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने बताया की देर रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Related Posts

गुरुग्राम जमीन घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।…

Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में हटाई दुकानें

सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों और अवैध खोखों को हटाकर रास्ते को साफ किया। पहले भी कार्रवाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *