फरीदाबाद में अंडरपास में भरा पानी, कार डूबी, VIDEO:पुलिस ने क्रेन से बाहर निकाला, ट्रैफिक डायवर्ट; बारिश से सीवरेज भी ओवरफ्लो

फरीदाबाद में बारिश के चलते NHPC चौक के पास ग्रीन फिल्ड अंडरपास में पानी भर गया। पानी भर जाने से एक कार डूब गई, गनीमत रही कि ड्राइवर ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। टैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

शुक्रवार की सुबह 4 बजे से ही लगातार बारिश के चलते ग्रीन फिल्ड अंडरपास में कई फीट पानी भर गया। बारिश के चलते सीवरेज भी ओवरफ्लो होकर अंडर पास में एकत्रित हो गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी को लेकर पानी में से अंडरपास को पार कर रहा था।

लेकिन पानी में जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई, कार ड्राइवर बिना देरी के गाड़ी से बाहर निकल गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को रोकने के लिए अंडरपास के गेट बंद कर दिए।

क्रेन की मदद से कार को निकाला

ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कर्मचारी जाकिर हुसैन सहायक कर्मचारियों के साथ पानी में उतर गए और क्रेन की मदद से रस्सी से खींचकर कार को बाहर निकाला। पुलिस कर्मचारी जाकिर हुसैन ने बताया कि अभी तक जान की कोई हानि नही हुई है। उन्होंने बताया कि हम सुबह 5 बजे यहां पहुंचे थे, उससे पहले ही कर डूब चुकी थी।Source of news-Dainik Bhaskar

पानी को निकालने का काम जारी, ट्रैफिक डायवर्ट

पुलिस के द्वारा मशीनों की मदद से अंडरपास में भरे पानी को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। पानी निकलने तक वाहनों के रूट को बदल दिया गया है। अंडरपास के दोनों तरफ से गेट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन पैदल लोग अंडरपास में बने ब्रिज से होकर निकल रहे हैं। लोग पानी में होकर अपने काम-काज के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंफरीदाबाद में हुई झमाझम बारिश:तापमान घटकर हुआ 27 डिग्री, घरों में घुसा बरसात का पानी, निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी

Related Posts

फरीदाबाद में नगर निगम ने दुकानों को तोड़ा:पहले लोन देकर लगवाए खोखे, फिर बुलडोजर से कर दिए जमींदोज

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। निगम ने पहले दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया और फिर उन्हीं की दुकानें तोड़…

खन्ना अनाज मंडी में पहुंचे मंत्री लालचंद कटारूचक:हरियाणा को पानी देने पर विवाद, बोले-पंजाब के पास नहीं अतिरिक्त पानी

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खन्ना की अनाज मंडी में कहा कि अब स्पष्ट होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *