फरीदाबाद में हुई झमाझम बारिश:तापमान घटकर हुआ 27 डिग्री, घरों में घुसा बरसात का पानी, निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी

फरीदाबाद जिले में शुक्रवार सुबह अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। सुबह करीब 5 बजे ठंडी हवा चली और आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग अनुसार आज दिन में भी बूंदाबांदी हो सकती है। लगातार तेज बारिश और हवाओं से ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई।

वहीं गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप थी और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान थे। शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया। बारिश के बाद तापमान गिरकर लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रह गया। ठंडी हवा चलने लगी और वातावरण ताजा हो गया।

लोगों को गर्मी से मिली राहत

लोगों का कहना है कि मौसम का यह बदलाव अप्रत्याशित था, लेकिन बहुत सुकून देने वाला भी। कुछ लोगों ने सुबह की सैर का मजा लिया तो कुछ ने खिड़की से बाहर झांक कर ठंडी हवा का आनंद लिया। यह साफ हो गया है कि मौसम कभी भी बदल सकता है, और फरीदाबाद में बदलाव मौसम लोगों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आया है।

घरों के अंदर घुसा बारिश का पानी

बल्लभगढ़ की जवाहर कॉलोनी में बारिश का पानी घरों के भीतर भर गया। सुशीला देवी ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई थी और एक घंटे के भीतर ही गलियों में पानी भर गया। गलियों की नालियां भी भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गईं, जिससे पानी उल्टा बहकर घरों में घुस गया। सुशीला देवी के अनुसार, “पानी घरों में घुसने से पूरा सामान भीग गया और घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। सबसे बड़ी समस्या यह रही कि बरसात के पानी के साथ सीवर का गंदा पानी भी घर में आ गया।”

Source of news-Dainik Bhaskar

निर्माण दिन बिल्डिंग की शटरिंग

तेज बरसात के साथ तेज चली आंधी के कारण ग्रीन फील्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई । जिसके चलते उसके नीचे खड़ी पांच गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई कार में सवार नहीं था, या कोई आसपास से गुजर नहीं रहा था जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि, आज सुबह हुई बरसात और तेज आंधी के चलते शटरिंग गिर गई और नीचे खड़ी पांच गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ेंमेरठ की इस घटना ने उड़ा दी नींद, इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग से जल गया पूरा घर, पांच झुलसे

Related Posts

गुरुग्राम में रोहित गोदारा गैंग के साथ STF की मुठभेड़, दो शूटर घायल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

गुरुग्राम में बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर 10 में हुई इस मुठभेड़ में नितिन और यशपाल नामक दो…

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *