हरियाणा की यूनिवर्सिटी में छात्राओं की फाइट का VIDEO:बाल पकड़ कर जमीन पर पटका, घूंसे और थप्पड़ मारे; मेल स्टूडेंट ने हाथ पकड़ा

हरियाणा के पलवल की विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच झगड़ा हो गया। शुरुआत 2 छात्राओं के बीच कहासुनी से हुई, फिर दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचने शुरू कर दिए और थप्पड़ मारे। इसी दौरान एक छात्रा के पक्ष में उसकी अन्य सहेलियां आ गईं। फिर सबने मिलकर अकेली पड़ गई छात्रा को नीचे गिराकर पीटा।

छात्रा को थप्पड़, मुक्के और लातों से पीटा गया। छात्राओं के बीच हो रही इस फाइट का एक स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर, पीड़ित छात्रा ने भी पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी अपनी शिकायत में कई गंभीर आरोप दूसरे छात्रों और क्लास टीचर्स पर लगाए हैं।

छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने मामले में जांच की बात कही है। जबकि, पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी की इंटरनल जांच पूरी होने के बाद बाद कार्रवाई की जाएगी।

source of news-dainik bhaskar

छात्रा ने मामले में क्या-क्या बताया…

छात्र ने हाथ पकड़ क्लास से बाहर निकाला: पलवल के गांव दूधौला की रहने वाली वर्षा ने बताया है कि वह विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियर का डिप्लोमा कर रही है। साल 2023 में उसने यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। 18 मई को जब वह क्लास में थी तो उसके साथ पढ़ने वाले हर्षित नामक युवक ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हाथ पकड़ कर उसे क्लास से बाहर निकला दिया।
क्लास में महिला टीचर थी, कुछ नहीं किया: छात्रा का आरोप है कि जिस समय हर्षित ने उसके साथ यह अभद्रता की, उस वक्त क्लास में टीचर रितु राणा मौजूद थीं। मगर, टीचर ने कोई कार्रवाई नहीं की। टीचर से कहा भी कि यह लड़का अभद्रता कर रहा है, लेकिन टीचर ने उसकी बात को अनसुना कर दिया और अन्य स्टूडेंट को पढ़ाने में ही लगी रहीं।
सुरक्षा कर्मचारी ने जबरन एप्लिकेशन लिखवाई: छात्रा का यह भी आरोप है कि जब उसने इस अभद्रता की लिखित शिकायत की, तो टीचर बालगोपाल और सुरक्षा कर्मचारी कल्याण सिंह ने उस पर जबरन दबाव बनाकर एप्लिकेशन लिखवाई कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी से निकाले जाने का डर दिखाकर घर पर न बताने को कहा गया। इसी डर के कारण उसने घर पर किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया।
28 मई को छात्राओं के ग्रुप ने पीटा: छात्रा वर्षा ने बताया कि 28 मई को करीब 2 बजे वह अपनी क्लास में बैठी थी। इसी समय उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा वर्षा, चांदनी, तनीशा, पिंकी और सोनू ने उसके साथ पुरानी बातों को लेकर लड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने मिलकर घूसों और थप्पड़ों से पीटा। बाल पकड़कर जमीन पर गिराया और लातें भी मारीं।
अभद्रता करने वाले छात्र ने वीडियो बनाया: छात्रा ने बताया कि जब लड़कियां उसे पीट रही थीं तो हर्षित ने उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। छात्रा का यह भी आरोप है कि अन्य स्टूडेंट सागर, सौरव, हैप्पी, पुनीत, निशांत के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई। जब वह यूनिवर्सिटी से घर जा रही थी तो गेट पर इन छात्रों ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे।

परिवार और यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या बोल रहे…

पिता बोले- पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
छात्रा के पिता महेश ने बताया है कि बेटी ने फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह भी यूनिवर्सिटी पहुंच गए। उन्होंने 28 मई को ही बेटी का मेडिकल कराकर गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट करने वाले छात्र-छात्राओं पर कोई कार्रवाई नहीं की।

वाइस चांसलर चुप, बेटी के कॉलेज आने पर बैन लगाया
महेश ने बताया कि 28 मई को दी गई शिकायत पर जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने 30 मई को मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से की। मगर, वहां से भी न्याय नहीं मिला। इससे वह और उनकी बेटी परेशान हैं। आरोप है कि उनकी बेटी को कॉलेज भी नहीं आने दिया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी प्रवक्ता बोले- मामले की जांच चल रही
इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर अधिकारी कुलवंत सिंह कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता राजेश चौहान का कहना है कि बच्चों के बीच की लड़ाई का यह मामला है, जिसकी जांच चल रही है। बोर्ड के संज्ञान में यह मामला है। प्रॉक्टर अधिकारी कुलवंत सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस बोली- यूनिवर्सिटी की जांच पर कार्रवाई करेंगे
उधर, इस मामले को लेकर गदपुरी थाना पुलिस प्रभारी अश्वनी ने बताया कि लड़की के पिता ने उनके थाने में इस मामले की शिकायत दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में अपनी जांच कर रहा है। उनकी जांच पूरी होने के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *