हरियाणा में सरेबाजार SDM ने युवक को मारा थप्पड़:हाथ से एनर्जी ड्रिंक छीनकर बोले- भाग जा यहां से, वीडियो वायरल होने पर सफाई दी

हरियाणा के नूंह में एसडीएम ने सरेबाजार एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी अब खूब वायरल हो रहा है। एसडीएम से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि युवक हानिकारक पेय पदार्थ पी रहा था इसलिए उसे धमकाया गया था।

दरअसल, फिरोजपुर झिरका में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान अवैध रूप से कब्जा करके बैठे दुकानदारों के चालान काटे जा रहे थे। तभी अचानक एसडीएम की नजर एक दुकान के बाहर खड़े युवक पर पड़ी और युवक के पास जाकर SDM ने उसे थप्पड़ मार दिया, साथ ही इस दौरान उन्होंने युवक का हाथ पकड़कर कहा, “भाग जा यहां से”।

3 प्वॉइंट्स में पढ़िए क्या था पूरा मामला…

  • पुलिस की टीम देख मची अफरा तफरी: सोमवार (5 मई) को शहर चौकी प्रभारी संजीव कुमार, नगर पालिका सचिव राजेश मेहता संयुक्त टीम के साथ शहर के लालकुआं चौक पहुंचे। इस दौरान टीम के साथ फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण भी मौजूद थे। जैसे ही टीम पहुंची वैसे ही लाल कुआं चौक पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रेहड़ी लगाने वाले लोग अपनी रेहड़ियों को लेकर भागने लगे।
  • युवक पर पड़ी एसडीएम की नजर, कैन छीनी: इसी दौरान दौरान एसडीएम की नजर पास की एक दुकान के बाहर खड़े युवक पर पड़ी, युवक आराम से दुकान के बाहर एनर्जी ड्रिंक पी रहा था, उसके हाथ में एनर्जी ड्रिंक की कैन थी। तभी एसडीएम अकेले ही युवक की तरफ जाने लगे, उनके पीछे बाकी की टीम भी युवक की तरफ बढ़ने लगी। जैसे ही एसडीएम युवक के पास पहुंचे तो उन्होंने उसके हाथ से एनर्जी ड्रिंक छीन ली।
  • स्माइल किया तो थप्पड़ लगाया: एसडीएम कैन को ध्यान से देखने लगे, इतने में लोगों की भीड़ भी युवक के आसपास लग गई। एसडीएम को एनर्जी ड्रिंक की कैन छीनता हुआ देख युवक स्माइल करने लगा। तभी एसडीएम ने पहले युवक का हाथ पकड़ा और फिर एक थप्पड़ जड़ दिया।

SDM ने सफाई दी, बोले- कार्य में बाधा डाल रहा था

इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो फिर SDM ने सफाई देते हुए कहा-

source of news-dainik bhaskar

युवक को केवल इस बात के लिए धमकाया गया था कि वह इस तरह की चीजें ना पिए जो सेहत के लिए हानिकारक होती हैं।

वहीं, एसडीएम ने यह भी कहा कि युवक अभियान के तहत हो रही कार्रवाई के दौरान कुछ कार्य में बाधा डाल रहा था। काफी समय से उसको हटाया जा रहा था, लेकिन वह नहीं हटा। जिसके बाद उसे धमकाकर वहां से भगाया गया।

थप्पड़ मारने से पहले काट रहे थे चालान इस पूरी घटना से पहले एसडीएम लालकुआं चौक पर नो पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों के धड़ल्ले से चालान काट रहे थे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जो भी कोई व्यक्ति बिना हेलमेट, लाइसेंस, आरसी के मोटरसाइकिल लेकर मुख्य बाजारों में आएगा, उसका चालान काटा जाएगा और उनके वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा।

पुलिस ने काटे 23 तो नपा ने काटे 27 चालान इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर पालिका की टीम ने शहर के मुख्य बाजारों में निशानदेही करवाई और लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण न करे। वहीं नपा ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले 27 दुकानदारों के चालान काटे। इसके अलावा सिटी थाना पुलिस ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोगों के लगभग 23 चालान काटे। नपा एवं सिटी थाना ने लोगों से चालान के माध्यम से करीब 47 हजार रुपए वसूल किए।

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *