पानीपत में मकान में मृत मिलीं मां-बेटी:5 साल से अलग रह रही थीं दोनों, मायके वाले बोले- पति-बेटे ने की हत्या

हरियाणा के पानीपत में परिवार से अलग रह रही मां-बेटी अपने मकान में मृत पाई गईं। मंगलवार की सुबह जब दोनों दिखाई नहीं दी, तो पड़ोसियों ने उनके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय गीता और 22 वर्षीय बेटी तान्या उर्फ तन्नू के रूप में हुई है। महिला के मायके वालों ने पति और बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति और बेटे पर केस दर्ज किया है।

source of news-dainik bhaskar

अब जानिए पूरा विवाद और सुसाइड की वजह…

30 साल पहले हुई थी शादी, अलग रहने लगे

डीएसपी सुरेश सैनी के मुताबिक गीता की शादी करीब 30 साल पहले रमेश निवासी विद्यानंद कॉलोनी के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे है, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। दो पक्ष के लोगों ने इस झगड़े को कई बार सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी। बच्चे भी बड़े हो रहे थे। इसी के चलते गीता और उसका पति अलग-अलग रहने लगा।

पति-दो बेटे रहते हैं किराए के मकान में

पुलिस के मुताबिक, गीता और उसका पति रमेश करीब 5 साल से अलग रह रहे थे। गीता और उसकी बेटी तान्या उर्फ तन्नू का शव जिस मकान में मिला, वह उनका निजी था। जबकि उसके पति रमेश और दो बेटे दूसरी जगह किराए के मकान में रहते थे। दोनों पक्षों के बीच आना जाना भी नहीं था। दोनों मां-बेटी भी ससुराल पक्ष से वास्ता नहीं रखती थी।

सुबह नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने दी सूचना

गीता और उसकी बेटी जाह्नवी मंगलवार की सुबह दिखाई नहीं दी तो पड़ोसियों ने इसी सूचना उसके पति और पुलिस को दी। सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची। कमरे को दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो दोनों मृत पड़ी मिलीं। मौके पर जहर की शीशी भी मिली है। पुलिस का दावा है कि इसी जहर को खाकर दोनों ने सुसाइड किया है।

लिखित नोट मिला, परेशान करने का आरोप

डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि पुलिस को मौके पर एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने पति, बेटे और अन्य ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसी सुसाइड नोट के आधार पर मृतका के पिता ने शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि झगड़े के चलते ही उसके पति रमेश व उसके बेटे ने मिलकर मां-बेटी को जहर देकर मार दिया है।

पति-बेटे पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

डीएसपी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए है। बताया कि मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गीता के पति रमेश और बेटे मुकुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Faridabad News: मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी, 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी, होगी तोड़फोड़

फरीदाबाद नगर निगम मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है। लकड़पुर के बाद अब एसी नगर के नाले से अवैध निर्माण हटाया जाएगा। निगम ने 100…

फरीदाबाद में 9वीं की छात्रा से रेप:गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह ले गए, फिर स्कूल के बाहर छोड़ा; 36 घंटे में 2 गिरफ्तार

फरीदाबाद में दो युवकों ने नौवीं की नाबालिग छात्रा से रेप किया। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रास्त में छात्रों को खींचकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *