Mahakumbh 2025: अमृत स्नान के दिन जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, इन गलतियों से बचें

महाकुंभ में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें जो आपको परेशानी में डाल दे।

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के आने का स‍िलस‍िला जारी है। आस्‍था के इस महासमागम में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है, ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें, जो आपको परेशानी में डाल दे।

महाकुंभ में यात्रा के दौरान ध्यान देने योग्य बातें:

  1. भारी भीड़ का अनुमान लगाएं: अमृत स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, जिससे परिवहन साधन सीमित हो सकते हैं।
  2. पैदल चलने की तैयारी करें: हो सकता है कि रेलवे स्टेशन से सीधा वाहन न मिल पाए, इसलिए पैदल चलने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें।
  3. आरामदायक और मजबूत जूते या चप्पल पहनें: लंबे समय तक पैदल चलने के दौरान आपके पैरों को आराम और सुरक्षा की जरूरत होगी।
  4. हल्का सामान लेकर चलें: भीड़ और लंबी दूरी को देखते हुए, कम सामान रखें ताकि यात्रा आसान हो।
  5. जलपान और पानी की व्यवस्था रखें: यात्रा के दौरान थकान से बचने के लिए पानी और हल्का भोजन साथ रखें।

महाकुंभ की पवित्रता और दिव्यता का आनंद उठाने के लिए तैयार होकर आएं, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

शाही स्नान के द‍िन महाकुंभ के आसपास भीड़ को न‍ियंत्र‍ित करने के ल‍िए खाने-पीने की दुकानों को हटा द‍िया जाता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि अपने साथ खाने-पीने का पर्याप्‍त सामान रखें। महाकुंभ में अमृत स्नान के ल‍िए एक साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सामान रखने की जगह म‍िलना मुश्‍क‍िल हो जाता है। अपने साथ सामान रखने की व्‍यवस्था करके आएं, ज‍िससे आपको द‍िक्‍कत न हो।

  • Related Posts

    ‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर…’, गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

    Goa Club Fire: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके मालिक अजय लूथरा ने पहला बयान…

    Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

    सुबह करीब 10.40 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *