Mahakumbh 2025: अमृत स्नान के दिन जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, इन गलतियों से बचें

महाकुंभ में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें जो आपको परेशानी में डाल दे।

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के आने का स‍िलस‍िला जारी है। आस्‍था के इस महासमागम में लोगों को कई तरह की परेशान‍ियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर अमृत स्नान के मौके पर श्रद्धालु परेशान होते द‍िख रहे हैं। महाकुंभ जाने का प्‍लान बना रहे हैं या संगम तट पर अमृत स्नान करना चाहते हैं तो कुछ बातें है, ज‍िनका आप जरूर ख्‍याल रखें और भूलकर भी ऐसी गलति‍यां न करें, जो आपको परेशानी में डाल दे।

महाकुंभ में यात्रा के दौरान ध्यान देने योग्य बातें:

  1. भारी भीड़ का अनुमान लगाएं: अमृत स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, जिससे परिवहन साधन सीमित हो सकते हैं।
  2. पैदल चलने की तैयारी करें: हो सकता है कि रेलवे स्टेशन से सीधा वाहन न मिल पाए, इसलिए पैदल चलने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें।
  3. आरामदायक और मजबूत जूते या चप्पल पहनें: लंबे समय तक पैदल चलने के दौरान आपके पैरों को आराम और सुरक्षा की जरूरत होगी।
  4. हल्का सामान लेकर चलें: भीड़ और लंबी दूरी को देखते हुए, कम सामान रखें ताकि यात्रा आसान हो।
  5. जलपान और पानी की व्यवस्था रखें: यात्रा के दौरान थकान से बचने के लिए पानी और हल्का भोजन साथ रखें।

महाकुंभ की पवित्रता और दिव्यता का आनंद उठाने के लिए तैयार होकर आएं, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

शाही स्नान के द‍िन महाकुंभ के आसपास भीड़ को न‍ियंत्र‍ित करने के ल‍िए खाने-पीने की दुकानों को हटा द‍िया जाता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि अपने साथ खाने-पीने का पर्याप्‍त सामान रखें। महाकुंभ में अमृत स्नान के ल‍िए एक साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सामान रखने की जगह म‍िलना मुश्‍क‍िल हो जाता है। अपने साथ सामान रखने की व्‍यवस्था करके आएं, ज‍िससे आपको द‍िक्‍कत न हो।

  • Related Posts

    खरगे ने रानी लक्ष्मीबाई से की प्रियंका गांधी की तुलना,

    जय बापू जय भीम और जय संविधान विषय पर कर्नाटक के बेलागावी में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए उनकी…

    शादी से इनकार करने पर शख्स ने नाबालिग की गला रेत कर कर दी हत्या

    डबुआ थाना क्षेत्र में नाबालिग की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात को अनजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग गया। करीब नौ महीने पहले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *