
Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा के अवसर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से ही शुभ मुहूर्त लग गया था और यह आज शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। देश-देशांतर के कोने -कोने से तीर्थ यात्रियों के आने और जाने का प्रवाह बना हुआ है। संगम तट सहित सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हैं।
Source of News:-jagran.com
Mahakumbh Mela 2025 LIVE। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।
माघी पूर्णिमा के पुण्य योग का श्रीगणेश होते ही संगम तट पर घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ 44 घाटों पर महास्नान जारी है। आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृतपान को संगम में समाने लगे। सरकारी अनुमान के मुताबिक, माघ पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। फिलहाल संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।