Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Source of News:-jagran.com

  1. गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा।
  2. कपड़ा फैक्टी में बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत।
  3. इस दर्दनाक घटना में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

परिजनों ने नहीं उठने दिए शव

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए। मौके पर बढ़ती ग्रामीओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया लिया है। परिजनों का आरोप है कि कामगारों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे।

परिजनों के सामने बेबस दिखे पुलिस अफसर

पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बॉयलर कैसे फटा है। बताया गया कि पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम भिजवाने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव नहीं उठने दिए। इसी वजह से पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेज सकी और भीड़ के आगे पुलिस अफसर बेबस नजर आए। उधर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

(फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं परिजन। जागरण फोटो)

मृतकों की हुई शिनाख्त

पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त योगेंद्र (42) पुत्र बिजेंद्र निवासी मुकीमपुर मढ़ेया थाना भोजपुर, अनुज (25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना मोदीनगर और अवधेश निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। वहीं, एक घायल की पहचान लकी पुत्र जय भगवान निवासी सुहाना थाना निवाड़ी के रूप में हुई है।

(इसी बॉयलर के फटने से हुआ है हादसा। जागरण फोटो)

धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग

बताया गया कि बॉयलर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि आसपास के लोग भी दहल उठे। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। 

Related Posts

अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले…

जेल में साहिल ने बदला लुक, ढाई फीट लंबे बाल कटवा कर अब रखा ऐसा स्टाइल… पहचानना हो जाएगा मुश्‍क‍िल

Meerut Murder Case मेरठ में सौरभ की बेरहमी से हत्या करने वाले साह‍िल ने जेल पहुंचते ही जेल अधिकारियों से बाल कटवाने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने नाई बुलाकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *