‘मेरे पिता का मेरी पत्नी से अफेयर…’: अकील अख्तर मौत मामले में नया अपडेट; पूर्व डीजीपी की बढ़ेंगी मुश्किलें!

डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पुलिस आज केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपेगी।

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी।

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने अकील अख्तर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रज़िया सुल्ताना, अकील की पत्नी और बहन के खिलाफ दर्ज किया गया है।

16 अक्तूबर की रात अकील अख्तर एमडीसी सेक्टर-4 स्थित घर में बेसुध हालत में मिले थे। उन्हें सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। 17 अक्तूबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। हालांकि विसरा रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इस कारण मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पंचकूला पुलिस ने शमशुद्दीन चौधरी की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मामले की जांच के लिए एसीपी विक्रम नेहरा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी जिसने अब तक 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं और घर से मोबाइल, लैपटॉप, डायरी समेत अहम साक्ष्य जब्त किए थे। हरियाणा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी जिसे केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

वीडिया में लगाए थे गंभीर आरोप
शमशुद्दीन चौधरी मालेरकोटला में मुस्तफा परिवार के पड़ोसी हैं और अकील को अच्छे से जानते थे। उन्होंने कहा अकील ने तीन महीने पहले वीडियो में जो बातें कही थीं अगर उन पर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद आज वह जिंदा होता।

अकील ने वीडियो में पिता मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे। कहा कि उसकी पत्नी के साथ पिता के नाजायज संबंध हैं। साथ ही जबरन रिहैब सेंटर में रखने के भी आरोप लगाए थे।

इसके अलावा कहा था कि उसके माता-पिता और बहन ने उसे मारने की योजना भी बनाई। अकील ने वीडियो में एक डायरी का भी जिक्र किया था जिसे बाद में मोहम्मद मुस्तफा से बरामद किया गया।

पूर्व डीजीपी और पूर्व मंत्री पर बेटे की हत्या का आरोप
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) ने अकील अख्तर की हत्या में पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रज़िया सुल्ताना, अकील की पत्नी और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


सीबीआई ने यह कार्रवाई उस एफआईआर के आधार पर की है जो पहले पंचकूला के मंसा देवी कॉम्प्लेक्स थाने में दर्ज थी। अकील अख्तर की 16 अक्तूबर 2025 को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी।

Source of News:- amarujala.com


मामले की जांच अब बीएनएस की धारा 103(1) और 61 के तहत सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। अकील ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पिता पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध और परिवार द्वारा हत्या की साजिश का आरोप लगाया था।



Related Posts

Pollution Ka Solution: दिल्ली में जान कैसे बचेगी…साफ हवा कैसे मिलेगी? मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में प्रदूषण को लेकर अपनी सरकार का विजन शेयर किया। दिल्ली में प्रदूषण एक जानलेवा आपातकाल बन चुका है।…

‘अब कॉल नहीं उठाई तो धरती से उठवा दूंगा…’, लॉरेंस ग्रुप ने जिम पर करवाई फायरिंग; सोशल मीडिया पर दी धमकी

पश्चिम विहार में ‘आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री’ जिम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद, रणदीप मलिक नामक गैंगस्टर ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *