‘कांग्रेस-RJD के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई, बिहार की हर मां को बुरा लगा होगा’, PM मोदी का छलका दर्द

पीएम मोदी ने कांग्रेस-RJD के मंच से उनकी मां को गाली दिए जाने के मुद्दे पर पहली बार जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि ये मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत के विकास का एक बड़ा आधार महिलाओं का सशक्तिकरण है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयां दूर हों। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई, ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बयान दिए गए थे।

देश की मां, बहन, बेटी का अपमान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरी मां को गाली दी गई, ये मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं। आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।”

मैंने कल्पना भी नहीं की थी…- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।”

मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है। और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी। इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।”

Source of News:- indiatv.in

मां का क्या गुनाह है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई।

Related Posts

’50 हथियार भी नहीं दागे और गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान’, सीजफायर को लेकर एयर मार्शल ने खोल दी सारी पोल

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की। बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइलें दागीं लेकिन जवाबी हमले से वह घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। वायुसेना के…

PAK को ऑपरेशन सिंदूर में दिए हथियार, अब तुर्किए ने तैयार कर ली खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल, जानें रेंज

तुर्किए ने हाल ही में तायफुन ब्लॉक-4 हाइपरसोनिक मिसाइल और ‘स्टील डोम’ प्रोजेक्ट का अनावरण किया है. एर्दोगन का कहना है कि यह डिफेंस सिस्टम तुर्किए की ताकत और आत्मनिर्भरता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *