UPSC Aspirant Murder: दिल्ली के गांधी विहार में UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या के मामले में अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार गिरफ्तार हुए. पुलिस के मुताबिक, अमृता ने निजी वीडियो के कारण हत्या की साजिश रची. तीनों ने मिलकर रामकेश का गला घोंटा और फिर शव को जला दिया था.
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय युवक रामकेश मीणा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक की 21 वर्षीय लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, उसका एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप (27 साल) और उनका साथी संदीप कुमार (29) शामिल हैं. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
6 अक्टूबर को गांधी विहार की एक इमारत की चौथी मंज़िल पर आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद एक झुलसा हुआ शव बरामद किया, जिसकी पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई थी. प्रारंभिक जांच में इसे हादसा माना गया, लेकिन CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने साज़िश का पर्दाफाश किया.
CCTV में दो युवक और एक युवती को रात के वक्त बिल्डिंग में जाते और कुछ देर बाद बाहर निकलते देखा गया. जांच में युवती की पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई और उसका मोबाइल लोकेशन भी घटना स्थल के आसपास पाया गया.
पुलिस पूछताछ में अमृता ने कबूल किया कि मृतक के पास उसकी कुछ निजी वीडियो थीं, जिन्हें वह डिलीट करने से मना कर रहा था. इसके बाद अमृता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित और दोस्त संदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
तीनों ने रामकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या की, फिर तेल और शराब डालकर शव को जलाया ताकि घटना को हादसा दिखाया जा सके. LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर सुमित ने गैस सिलेंडर का वाल्व खोलकर धमाका कराया और तीनों मौके से फरार हो गए.
Source of News:- news18.com
पुलिस ने आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. तीनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं, और मामले की आगे की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे आरोपी अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया.






