औरंगजेब विवाद में हिंसा की आग में जला नागपुर: घर, वाहन और दुकानें खाक… 65 उपद्रवी गिरफ्तार; पढ़ें पल-पल का अपडेट

Nagpur violence औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बाद नागपुर हिंसा की आग में जल उठा। नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प के चलते कई दुकानों घरों और वाहनों में आगजनी की गई। हमलावरों ने पत्थरबाजी भी की जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस भी हिंसा को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। महाल में तलाशी अभियान में 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Source of News:-jagran.com

  1. नागपुर के महाल के बाद हंसपुरी में फैली हिंसा, कई घरों और वाहनों में आगजनी।
  2. महाल में तलाशी अभियान में 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। Nagpur violence औरंगजेब की कब्र पर विवाद ने सोमवार रात हिंसक रूप धारण कर लिया। इस हिंसा की आग में नागपुर को झुलसा कर रख दिया। नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प के चलते कई दुकानों, घरों और वाहनों में आगजनी की गई। 

हमलावरों ने पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।

कई घर, वाहन और दुकानें आग में जले

वहीं, इसके बाद नागपुर के महाल से शुरू हुई हिंसा हंसपुरी तक फैल गई। कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी। पुलिस पर पथराव किया गया।

एक अफवाह से फैली हिंसा

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह अफवाह फैली थी कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए वीएचपी के आंदोलन के दौरान एक समुदाय की पवित्र पुस्तक को जला दिया गया। पुलिस ने बताया कि हिंसा के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

अचानक इलाके में घुस आई भीड़

  • पुलिस ने बताया कि बीती रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया, घरों और इलाके में एक क्लीनिक में तोड़फोड़ की। 
  • दंगाईयों ने लोगों के घरों पर भी पत्थर फेंके। पीटीआई से बात करते हुए, महल में चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज क्षेत्र के कुछ निवासियों ने दावा किया कि शाम 7.30 बजे के आसपास एक भीड़ उनके इलाके में घुस आई और उनके घरों पर पत्थर फेंकने लगी और गलियों में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की। चार कारों में तोड़फोड़ की गई, जिनमें से एक बुरी तरह जल गई। 

पुलिस ने 65 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने महल इलाके के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है।

यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: महाल इलाके के बाद हंसपुरी में भी बवाल, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव; कई वाहन फूंके

विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी के बाद बढ़ाई गई औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा, अब बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश

Related Posts

UPSC Aspirant, 25, Dies By Suicide In Delhi’s Old Rajinder Nagar Area: Cops

New Delhi:A 25-year-old UPSC aspirant, Tarun Thakur, allegedly died by suicide in his rented accommodation in Old Rajinder Nagar, Delhi. He was found hanging from the ceiling fan. Delhi Police…

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में 10 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल

दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *