डिप्टी CM शिवकुमार को महंगी पड़ी बाइक की सवारी, 18 हजार का चालान पेंडिंग; क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हाल ही में एक बाइक सवारी को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने हेब्बल फ्लाईओवर के निरीक्षण के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया उस पर 18500 रुपये का यातायात उल्लंघन जुर्माना लंबित था। बीजेपी ने इस मुद्दे पर उन्हें घेरा लेकिन अब खबर है कि वाहन मालिक ने जुर्माने की राशि भर दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार इन दिनों एक बाइक सवारी को लेकर घिरे हैं। बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम पर निशाना साध रही है। बता दें कि हाल के दिनों में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार हेब्बल फ्लाईओवर लूप के निरीक्षण के लिए बाइक से पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने जिस दो पहिया वाहन का इस्तेमाल किया, उसपर 18,500 रुपये का यातायात उल्लंघन जुर्माना लंबित था। इस बात की जानकारी सामने आते ही बीजेपी ने राज्य के डिप्टी सीएम को घेरना शुरू कर दिया। हालांकि, अब खबर है कि दो पहिया वाहन के मालिक ने चालान की राशि को भर दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दो पहिया वाहन का मालिक 6 अगस्त को आरटी नगर यातायात पुलिस स्टेशन में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुआ और पूरी राशि का भुगतान किया।

जानकारी दें कि 5 अगस्त को निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दोपहिया वाहन चलाया। जिस वाहन को सूबे उपमुख्यमंत्री ने चलाया उसपर यातायात उल्लंघन के 34 मामले लंबित थे। इसके साथ ही 18500 रुपये का चालान भी बाकी था।

source of news : jagran.com

कई नियमों के तोड़ने पर कटा था चालान

गौरतलब है कि इन उल्लंघनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना और प्रवेश निषेध या वन-वे ज़ोन में प्रवेश करना शामिल था।

वहीं, निरीक्षण के दौरान गए डिप्टी सीएम ने बाइक की सवारी के साथ तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वे हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे थे और 15 अगस्त को होने वाले हेब्बल फ्लाईओवर लूप के उद्घाटन की घोषणा कर रहे थे। (इनपुट पीटीआई के साथ)

Related Posts

कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव रिजल्ट: निशिकांत दुबे बोले, ‘सोनिया गांधी का वोट देने आना दिखाता है कि ‘

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बिहार के सारण सीट से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की. उन्होंने सचिव पद के चुनाव में…

‘बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

‘बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ दायर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *