‘गले में चोट, चूड़ीदार तक फट गई…’ चाणक्यपुरी में चेन स्नैचिंग की शिकार कांग्रेस सांसद ने बताई आपबीती

दिल्ली के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छीन लीगई. तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि चेन स्नैचिंग की इस घटना में उन्हें गले में चोट भी आई है. यह वारदात राजधानी के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जहां कई देशों के दूतावास स्थित हैं.

आर. सुधा मानसून सत्र के चलते इन दिनों दिल्ली में ठहरी हुई हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि यह हमला 4 अगस्त को सुबह 6:15 से 6:20 के बीच हुआ, जब वे और राज्यसभा सांसद राजाथी रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. दोनों सांसद पोलैंड के दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास टहल रही थीं, तभी हेलमेट पहने एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से उनके सामने से आया और सोने की चेन झपटकर फरार हो गया.

‘गर्दन में चोट, फट गई चूड़ीदार’
सांसद ने बताया कि झपटमारी के दौरान उन्हें गर्दन में चोट आई और उनकी चूड़ीदार भी फट गई. सुधा ने पत्र में लिखा, ‘हम दोनों ने मदद के लिए शोर मचाया, और थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल पेट्रोल वैन दिखाई दी, जिसमें हमने शिकायत दर्ज करवाई.’

आर. सुधा ने इस घटना को ‘बेहद चौंकाने वाला और भयावह’ करार दिया, खासकर इसलिए क्योंकि यह घटना उस इलाके में हुई है जिसे राजधानी का सबसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि ‘अगर महिलाएं ऐसे क्षेत्र में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकतीं, तो फिर देश के बाकी हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?’
चार तोले की थी सोने की चेन

source of news18
कांग्रेस सांसद के मुताबिक, उनकी सोने की चेन चार तोले से अधिक की थी और इस घटना से वह मानसिक रूप से बेहद आहत हैं. उन्होंने अपने पत्र में अमित शाह से अनुरोध किया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाए और चेन की बरामदगी सुनिश्चित की जाए.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस चश्मदीदों से भी बात कर रही है और घटना के समय क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है. तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’

Related Posts

कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव रिजल्ट: निशिकांत दुबे बोले, ‘सोनिया गांधी का वोट देने आना दिखाता है कि ‘

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बिहार के सारण सीट से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की. उन्होंने सचिव पद के चुनाव में…

‘बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

‘बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ दायर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *