Explosion in Crans-Montana: क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर ईव के जश्न के दौरान ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में हुए धमाकों के बाद भीषण आग लग गई.
स्विट्जरलैंड के मशहूर शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में हुए विस्फोट और आग से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
वालेस कैंटन पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के दौरान क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नाम के बार में एक या एक से ज्यादा धमाके हुए, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई. यह आग रात करीब 1:30 बजे भड़की. उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
पुलिस प्रवक्ता ने जारी किया बयान
पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी से बातचीत में बताया कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे. कई एंबुलेंस तैनात की गईं, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की.
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है. साथ ही मामले की जानकारी देने के लिए सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है.
Source of News:- abplive.com
फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. विस्फोट किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे.\







