Corona Cases in India: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, देशभर में 2700 के पार पहुंचे एक्टिव केस; इस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज

भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 2710 एक्टिव केस हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर जांच कराने और मास्क का उपयोग बढ़ाने की अपील की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों के कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है और कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन, सिंगापुर औ हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी लोगों में कोविड-19 को लेकर डर का माहौल है।

इन दिनों कोरोना के एक या दो नहीं, बल्कि चार वैरिएंट एक्टिव हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2710 हैं। पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

भारत में एक्टिव केस

बात करें कोरोना से मौत की तो सात लोगों की मौत भी हुई है। जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना को हराकर 1710 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है।

source of news-Dainik Jagran

भारत में केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में कुल एक्टिव केस 1147 है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां कुल एक्टिव केस 424 है। देश की राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 294 है।

कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को निवारक उपाय करने, बड़े समारोह को रोकने और फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।

बता दें, भारत में अभी सबसे ज्यादा फैलने वाला वैरिएंट JN.1 है। कोरोना वायरस के लौटने से लोगों में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।

Related Posts

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पानी, बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान; कुनार नदी पर बनेगा बांध

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। अफगानिस्तान की योजना कुनार नदी पर बांध बनाने की है जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *