पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

30 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा उरी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका त्वरित और सटीक जवाब दिया। यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत को उजागर करती है जो सीमा पर अशांति फैलाना चाहता है। भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ाते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 की सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो कि अक्सर तनाव के केंद्र रहते हैं।

source of news-dainik jagran

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का माकूल और संतुलित जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का हमारी फौज ने पेशेवर अंदाज में जवाब देते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

बीती रात भी पाक सेना ने की थी फायरिंग

पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की दरमियानी रात को भी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, “29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।”

Related Posts

Jammu Kashmir Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है जिससे मचैल माता यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ है। लोगों को बचाने के लिए…

The Truth Behind The Viral Jessica Radcliffe Orca Video

The now viral clip shows the young woman dancing on top of the orca at Pacific Blue Marine Park and later killed by the whale. In an era of artificial…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *