स्कूल बंद, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद… भारत-पाक तनाव के बीच इन राज्यों में हाई अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जाने के बाद पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1070 किलोमीटर लंबी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले (Air Strike) किए जाने के बाद, पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं।

पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है, जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर लंबी है। पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद

पीटीआई ने सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। बता दें, पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद बुधवार को तड़के भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए थे।

डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद कर दी गई हैं। इसमें कहा गया है, “छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से मिलेगी।”

source of news-Dainik Jagran

पंजाब के इन जिलों में स्कूल बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा, “पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है। इसलिए किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद कर दिए हैं।”

राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद

राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन चार जिलों में प्रशासन ने किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों, आईजीपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में मौजूद रहने का निर्देश दिया। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Related Posts

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पानी, बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान; कुनार नदी पर बनेगा बांध

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। अफगानिस्तान की योजना कुनार नदी पर बांध बनाने की है जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *