शातिर सोनम की एक और साजिश का पर्दाफाश, अगर राजा जिंदा बचता तो सोनम ने बनाया था प्लान-B

Sonam Raghuvanshi Plan B इंदौर की सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश मेघालय में रची। पुलिस के अनुसार सोनम ने सुपारी किलर्स बुलाए और प्लान बी के तौर पर सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई। सोनम शिलांग में ऐसी जगह तलाश रही थी जहां से धक्का दिया जा सके। पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय ले जा रही है।

इंदौर (मध्य प्रदेश)। सोनम की बेवफाई के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। सोनम कैसे पति राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने मेघालय लेकर गई और वहां उसकी हत्या करवा दी। वैसे तो सोनम ने राजा की मौत का प्लान शादी के 6 दिन बाद ही बना लिया था, लेकिन अगर यह प्लान कामयाब न होता, तो सोनम ने प्लान बी भी तैयार रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने पति राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स तो बुलाए ही थे, लेकिन अगर वो राजा की जान ले पाते तो सोनम ने सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई थी।

source of news-daini jagran

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम के पास प्लान बी भी तैयार था। सोनम ने सोचा था कि अगर राजा किसी तरह बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी।

शिलांग में ऊंची जगह ढूंढ रही थी सोनम

यही नहीं, इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया। राजा की मौत के बाद सोनम राज कुशवाहा के साथ कहीं बाहर शिफ्ट होने की तैयारी में थी। सोनम शिलांग में किसी ऐसी ही ऊंचाई वाली जगह की तलाश में थी, जहां से राजा को धक्का देना आसान हो।

सोनम के साथ मेघालय के लिए रवाना हुई पुलिस

सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना एअरपोर्ट से कोलकाता लेकर जाएगी, जहां से उसे शिलांग ले जाया जाएगा। राज कुशवाहा समेत चारों आरोपियों को भी मेघालय पुलिस इंदौर एअरपोर्ट से लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई है।

Related Posts

BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव, जानिए क्या कहा

Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज तक बिहार में एक दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया. देश के तेरह राज्यों में…

Vice President Oath: सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू को किया प्रणाम, PM मोदी और धनखड़ भी मौजूद

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में 15वें उपराष्ट्रपति का शपथ लिया. इस समारोह पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी दिखे. Vice President Oath Ceremony: देश को 15वें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *