दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का एक्शन, बिहार और हरियाणा में 22 ठिकानों पर छापामारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए दिल्ली, बिहार और हरियाणा में 22 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ी है। एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े एक बड़े आतंकी साजिश के खुलासे में दिल्ली, बिहार और हरियाणा के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

Source of News:- jagran.com

NIA गुरुवार को उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों की गैर-कानूनी तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के तहत कई राज्यों में तलाशी ले रही थी। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा, बिहार और हरियाणा में 22 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि ये तलाशी उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी की जांच का हिस्सा है।

Related Posts

Hyderabad Airport: हैदराबाद में एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Hyderabad Airport: हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि तीनों विमानों की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है. इंडिगो…

गोवा नाइट क्लब ‘रोमियो लेन’ का मैनेजर गिरफ्तार, 25 मौतों के मामले में दिल्ली से दबोचा गया

गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर भारत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गोवा पुलिस द्वारा की गई, क्योंकि भारत के नाइट क्लब में अब तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *