एनआईए की छापेमारी: शेखपुरा के भदोस गांव से युवक गिरफ्तार, हथियार तस्करी गिरोह से कनेक्शन की जांच तेज

दिल्ली एनआईए ने शेखपुरा जिले के भदोस गांव में छापेमारी कर रवि रंजन उर्फ गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है, जिसके तार बिहार और उत्तर प्रदेश तक फैले हैं। पुलिस के अनुसार, गुड्डू का कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, पर उसके पुराने संपर्कों की जांच जारी है। उसके भाई रोशन कुमार पहले भी हथियार तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं।

शेखपुरा। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को बिहार के शेखपुरा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरारी थाना क्षेत्र के भदोस गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने शंकर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रवि रंजन उर्फ गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए टीम उसे अपने साथ ले गई है। यह कार्रवाई देशभर में फैले हथियार तस्करी के नेटवर्क की कड़ी में की गई है, जिसके तहत बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भी छापेमारी की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम एनआईए की टीम शेखपुरा पहुंची और गुप्त सूचना के आधार पर भदोस गांव में छापेमारी की गई।

जांच के दौरान गुड्डू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि फिलहाल एनआईए के पास गुड्डू का कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, लेकिन उसके पुराने गतिविधियों और संपर्कों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला एक बड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुड्डू के भाई रोशन कुमार पहले भी हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल जा चुके हैं।

इससे एजेंसी की नजर गुड्डू के संभावित संबंधों पर और भी गहरी हो गई है।

इधर, सिरारी थाना अध्यक्ष ने भी छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम सुबह से ही जिले में सक्रिय थी। दोपहर बाद छापेमारी के दौरान युवक को हिरासत में लिया गया और सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद टीम उसे अपने साथ ले गई।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी कि गुड्डू कुमार हथियार तस्करी के एक पुराने मामले में वांटेड था।

Source of News:- jagran.com

एनआईए की इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है और ग्रामीणों में भी हलचल है। एजेंसी इस बड़े नेटवर्क के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसकी गहराई से जांच कर रही है।

Related Posts

पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली-NCR में बारिश…सर्दी में बरसात का हेल्थ पर क्या असर? डॉक्टर से जानिए

Cold-Snowfall and rain impact on Health: वसंत पंचमी पर अचानक मौसम के करवट लेने से ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और दिल्ली यूपी में बारिश व…

CM विजयन ने दिल खोलकर की PM मोदी की तारीफ, जानें केरल में ऐसा क्या हुआ

केरल दौरे पर पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं और नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने खुलकर पीएम मोदी की तारीफ की और इन योजनाओं को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *