दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर का मददगार शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर के सहयोगी शोएब को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली में हुए विस्फोट की जांच के चलते हुई है। NIA सोएब की भूमिका और उमर के साथ उसके संबंधों की जांच कर रही है। एजेंसी विस्फोट से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए शोएब से पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट मामले में फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब इस केस का सातवां आरोपी है। एनआईए की जांच में पता चला है कि उसने आतंकवादी उमर उन नबी को विस्फोट से ठीक पहले पनाह दी थी और उसे लॉजिस्टिक सहायता भी मुहैया कराई थी।

इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। इससे पहले एनआईए ने कार बम धमाके के मुख्य आरोपी उमर के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। शोएब की गिरफ्तारी के साथ जांच में अहम प्रगति हुई है।

Source of News:- jagran.com

उमर को कमरे दिलाकर शोएब ने ली थी पूरी गारंटी
सूत्रों से पता चला है कि शोएब ने आतंकी उमर की सामान इधर से उधर पहुंचाने में मदद की थी। उसने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराये पर दिलाया था और पूरी गारंटी ली थी। 10 नवंबर को दिल्ली में धमाके से पहले 10 दिन उमर नूंह के इसी घर में रहा था। धमाके वाले दिन वह नूंह से ही दिल्ली के लिए गया था। अब एनआईए उसे यूनिवर्सिटी लेकर आएगी और नूंह भी लेकर जाएगी।

Related Posts

‘अब कॉल नहीं उठाई तो धरती से उठवा दूंगा…’, लॉरेंस ग्रुप ने जिम पर करवाई फायरिंग; सोशल मीडिया पर दी धमकी

पश्चिम विहार में ‘आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री’ जिम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद, रणदीप मलिक नामक गैंगस्टर ने…

चिप्स पैकेट फटने से 8 साल के बच्चे की आंख बाहर निकली, कभी देख नहीं सकेगा, परिवार ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

ओडिशा के बलांगीर में चिप्स का पैकेट फटने की वजह से 8 साल के बच्चे की आंख बाहर निकल आई, जिससे वह कभी देख नहीं सकेगा। इस मामले में परिवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *